गाजियाबाद: राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद में सोशल मीडिया पर कोरोना वायरस को लेकर अफवाह फैलाई जा रही थी, जिससे लोगों में डर की स्थिति पैदा हो सकती थी. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तुरंत अफवाह वाले पोस्ट को सोशल मीडिया से हटवाया.
साथ ही कवि नगर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है. एसएसपी कलानिधि नैथानी का कहना है कि जिला प्रशासन के नाम पर फर्जी मैसेज वायरल किया जा रहा था. पुलिस जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी कर लेगी और अफवाह फैलाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा.
साजिश के तहत मैसेज वायरल करने का शक
एसएसपी कलानिधि नैथानी का कहना है कि किसी साजिश के तहत फर्जी मैसेज वायरल किया जा रहा था. हालांकि यह बात अभी एक शक है. इस पर जांच की जा रही है. आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद ही पूरा मामला साफ हो पाएगा.
सोशल टीम की नजर
पुलिस और प्रशासन की सोशल टीम अलग से सोशल मीडिया पर नजर रख रही है. अगर कोई भी कोरोना को लेकर अफवाह फैलाकर अफरा-तफरी फैलाने की कोशिश करता है तो उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
एसएसपी ने सलाह दी है कि सिर्फ सरकार और प्रशासन और पुलिस के द्वारा किए जा रहे मैसेज को ही आगे फॉरवर्ड करें. किसी स्पीशीयस मैसेज को फॉरवर्ड करने की गलती ना करें. नहीं तो कार्रवाई हो सकती है. यह समय संयम बरतने का है.