गाजियाबाद: मामला लोनी बॉर्डर इलाके का है, जहां पवन नाम के शख्स ने 3 दिन पहले पड़ोस में रहने वाली युवती की पीट-पीटकर हत्या कर दी. पवन ने पुलिस को बताया कि कुछ दिन पहले युवती और पवन की पत्नी का झगड़ा हो गया था. उस दौरान युवती ने पवन की पत्नी को थप्पड़ मार दिया था.
उसी थप्पड़ का बदला लेने के लिए पवन ने युवती की हत्या कर शव को एक सिनेमा हॉल के पीछे झाड़ियों में छिपा दिया. पुलिस ने दो दिन पहले शव बरामद किया. जांच के दौरान आरोपी की गिरफ्तारी की गई.
मौत सुनिश्चित करने के लिए दबाया गला
आरोपी उस समय इतना आक्रोशित था कि पीट पीटकर हत्या करने के बाद युवती का गला भी दबाया, जिससे उसकी मौत सुनिश्चित हो जाए. वह किसी भी हालत में युवती की हत्या ही करना चाहता था. बताया जा रहा है कि आरोपी की पत्नी ने उसे कह कर भेजा था कि जब तक थप्पड़ का बदला न ले लिया जाए, तब तक वह घर वापस न लौटे. आरोपी ने युवती के घर लौटने का इंतजार कर रहा था, मौका मिलते ही सूनसान रास्ते में आरोपी ने वारदात को अंजाम दिया.