गाजियाबाद: कोरोना वायरस के भारत मे बढ़ते संक्रमण के मामलों देखते हुए सरकार ने इसके रोकथाम के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाए जा रहे हैं. प्रशासन के आदेश के बाद जनपद के सभी शिक्षण संस्थान, सिनेमाघर, जिम आदि बंद किये जा चुके हैं.
लोगों को स्टोर्स भी बंद किये जाने की आशंका
ऐसे में लोगों को आशंका है कि अगर ऐसी स्थिति में बाजार भी बंद हो गए तो घरों में राशन की समस्या पैदा हो जाएगी. इसे देखते हुए गाजियाबाद के विभिन्न सुपर बाजार और राशन के स्टोर पर राशन का सामान खरीदने वालों की भारी भीड़ उमड़ रही है.
घरेलू सामान स्टॉक कर रहे हैं लोग
वसुंधरा सेक्टर-6 स्थित एक सुपर बाजार में घर का राशन खरीदने आई महिला का कहना है कि कोरोना वायरस के चलते स्कूल, सिनेमा और जिम सभी धीरे-धीरे बंद हो रहे हैं. ऐसे में अगर बाजार भी बंद हो गया तो घरों खाने पीने की समस्या खड़ी हो सकती है. उन्होंने बताया भविष्य में क्या होगा नही मालूम नहीं, लेकिन फिलहाल वे अपने घर के लिए कम से कम 15 दिन का राशन खरीद कर रख रही हैं.
इसे भी पढ़ें- यूपी में कोरोना के दो नये मामले आये सामने, राज्य में मरीजों की संख्या बढ़कर हुई 19
रोजाना से ज्यादा खरीदारी कर रहे हैं लोग
वहीं सेक्टर-6 स्थित मोर सुपर बाजार के इंचार्ज ने बताया कि पिछले दो दिनों में स्टोर पर बड़ी संख्या में ग्राहक राशन का सामना लेने आ रहे हैं. ग्राहक रूटीन की क्वांटिटी से ज्यादा सामान खरीद रहे हैं. लोगों को डर है कि कहीं कोरोना वायरस के संक्रमण के फैलने के कारण स्टोर बंद हो गए तो खाने-पीने के सामान की कमी आ जायेगी.
स्टोर में पहले से ज्यादा आ रहा सामान
स्टोर इंचार्ज ने बताया कि किसी सामान की कोई कमी नहीं है. कम्पनी ने स्टोर में पहली की अपेक्षा अब माल की सप्लाई अधिक कर दी है. किसी भी प्रकार के समान की कोई कमी नही आने दी जाएगी.
इसे भी पढ़ें-कोरोना वायरस का कहर: गौतमबुद्ध नगर में 5 अप्रैल तक धारा 144 लागू