ETV Bharat / state

गाजियाबाद में बिना मास्क के दिखे लोग, पकडे़ जाने पर बनाने लगे बहाने

गाजियाबाद में कोरोना की गंभीर स्थिति के मध्य में भी कुछ गैर जिम्मेदार लोग एसे दिखे जो बिना मास्क पहने ही सड़कों पर निकले हुए थे. साथ ही इन लापरवाह लोगों से मास्क के लिए पूछे जाने पर यह अलग-अलग बहाने बनाते दिखे.

ऑटो चालक
ऑटो चालक
author img

By

Published : May 4, 2021, 3:30 AM IST

गाजियाबाद: देश में कोरोना संक्रमण के भयानक फैलाव के बाद भी रोड पर निकलने वाले गैर जिम्मेदार लोगों की कमी नहीं है. इस भयावह महामारी के दौर में भी लोग मास्क जैसी जरूरी चीजों का इस्तमाल नहीं कर रहे हैं, जिससे वे न केवल खुद का बल्कि दूसरों की जान भी खतरे में डाल रहे हैं.

बगैर मास्क के लोग.

कर लो जो करना है
कोरोना को नजरअंदाज कर दूसरों की जान जोखिम में डालने वाले लोगों में सबसे पहले बस का एक कंडक्टर मोहन नगर के पास दिखाई दिया. लॉकडाउन होने के बावजूद भी बस का यह कंडक्टर रोड पर बिना मास्क पहने खड़ा होकर अपनी बस मे सवारियां भर रहा था, जब इस कंडक्टर से मास्क के लिए पूछा गया तो वह बोला कि नहीं लगाया मास्क, कर लो जो करना है.

मास्क लगाने से गर्मी लगती है
साथ ही सड़क पर और भी कईं लोग ऐसे मिले जो अपने साथ-साथ दूसरों के जीवन से भी खिलवाड़ कर रहे थे. इसी कड़ी में दो ऑटो चालक भी दिखाई दिए, जिन्होंने मास्क नहीं पहन रखा था. ऑटो चालक से मास्क के लिए पूछे जाने पर उसने कहा कि मास्क लगाने से काफी गर्मी लगती है. इसलिए मास्क नहीं लगाता.

ये भी पढ़ें: महरौली बस टर्मिनल पर कोरोना की अवज्ञा, यात्रियों पर बना जान का खतरा

पुलिसकर्मी के रोकने पर बनाने लगे बहाने
एक और ऑटो चालक बिना मास्क के अपना ऑटो लेकर तेजी से जा रहा था. पुलिस ने ऑटो चालक को रोका और उसके मास्क के लिए पूछा और फिर चालान भी काटा. पुलिस कार्रवाई से बचने के लिए ऑटो चालक ऑटो का लाइसेंस दिखाने लगा.

गाजियाबाद: देश में कोरोना संक्रमण के भयानक फैलाव के बाद भी रोड पर निकलने वाले गैर जिम्मेदार लोगों की कमी नहीं है. इस भयावह महामारी के दौर में भी लोग मास्क जैसी जरूरी चीजों का इस्तमाल नहीं कर रहे हैं, जिससे वे न केवल खुद का बल्कि दूसरों की जान भी खतरे में डाल रहे हैं.

बगैर मास्क के लोग.

कर लो जो करना है
कोरोना को नजरअंदाज कर दूसरों की जान जोखिम में डालने वाले लोगों में सबसे पहले बस का एक कंडक्टर मोहन नगर के पास दिखाई दिया. लॉकडाउन होने के बावजूद भी बस का यह कंडक्टर रोड पर बिना मास्क पहने खड़ा होकर अपनी बस मे सवारियां भर रहा था, जब इस कंडक्टर से मास्क के लिए पूछा गया तो वह बोला कि नहीं लगाया मास्क, कर लो जो करना है.

मास्क लगाने से गर्मी लगती है
साथ ही सड़क पर और भी कईं लोग ऐसे मिले जो अपने साथ-साथ दूसरों के जीवन से भी खिलवाड़ कर रहे थे. इसी कड़ी में दो ऑटो चालक भी दिखाई दिए, जिन्होंने मास्क नहीं पहन रखा था. ऑटो चालक से मास्क के लिए पूछे जाने पर उसने कहा कि मास्क लगाने से काफी गर्मी लगती है. इसलिए मास्क नहीं लगाता.

ये भी पढ़ें: महरौली बस टर्मिनल पर कोरोना की अवज्ञा, यात्रियों पर बना जान का खतरा

पुलिसकर्मी के रोकने पर बनाने लगे बहाने
एक और ऑटो चालक बिना मास्क के अपना ऑटो लेकर तेजी से जा रहा था. पुलिस ने ऑटो चालक को रोका और उसके मास्क के लिए पूछा और फिर चालान भी काटा. पुलिस कार्रवाई से बचने के लिए ऑटो चालक ऑटो का लाइसेंस दिखाने लगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.