गाजियाबाद: मुरादनगर कस्बे का रेलवे रोड मार्ग मुरादनगर के महत्वपूर्ण मार्गों में से एक है. इस रास्ते पर एक बड़ा बाजार भी लगता है. इसी रास्ते पर 11,000 की विद्युत सप्लाई करने के लिए खंभे लगे हैं, लेकिन पिछले 7 महीने से यह जर्जर अवस्था में पड़े हैं. स्थानीय लोगों का मानना है कि यह कभी भी बड़े हादसे को दावत दे सकता है. इसलिए इन्हें बदलने के लिए लोग अधिकारियों से गुहार लगा रहे हैं.
रेलवे रोड की स्थानीय निवासी महिला धर्म ने बताया कि बिजली का खंभा 7 महीने से जर्जर पड़ा हुआ है, जिसकी उन्होंने और उनके बेटे ने ऑनलाइन शिकायत की है. इसके बाद इस खंभे को विद्युत विभाग के जेई देखने आए और उन्होंने बराबर में दूसरा खंभा भी लगवा दिया है. इसके बावजूद दूसरे खंभे पर तारों को अभी तक शिफ्ट नहीं किया गया है.