गाजियाबाद: कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए पीएम मोदी ने लॉकडाउन को 3 मई तक आगे बढ़ा दिया है. मोदी के इस फैसले को लोग कैसे देख रहे हैं इस सिलसिले में ईटीवी भारत की टीम ने लोगों से बातचीत की. इस पर लोगों ने इस फैसले का समर्थन करते हुए इसे अच्छा कदम बताया है.
उन्होंने प्रधानमंत्री की बात का समर्थन करते हुए कहा है कि भारत में वक्त पर फैसले लिए गए. नहीं तो स्थिति बहुत खराब हो सकती थी. इस वक्त सभी लोग पीएम मोदी के इस फैसले के साथ खड़े होने की बात कहते हुए 3 मई तक लॉकडाउन का सही तरीके से पालन करने की बात कही.
इसे भी पढे़ं- IIT कानपुर ने बनाया अनोखा चैम्बर, महज 2 मिनट में वायरस का होगा खात्मा
लोगों ने कहा है कि सोशल डिस्टेंसिंग का पूरी तरह से ख्याल रख रहे हैं. हालांकि प्रधानमंत्री ने 20 अप्रैल तक का वक्त दिया है. लोगों का कहना है कि 20 अप्रैल तक जागरूक होकर यह दिखा देंगे कि कोरोना हार रहा है ताकि कुछ छूट मिल पाए.