गाजियाबाद : यूपी के नोएडा में फिल्म सिटी बनने का रास्ता साफ हो गया है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यमुना प्राधिकरण के प्रस्ताव पर मुहर लगा दी है. फिल्म सिटी 1000 एकड़ में बनेगी.
ऐसे में यहां के कलाकार इस फैसले को कैसे देखते हैं और उन्हें इससे क्या फायदा होगा, इस बारे में ईटीवी भारत ने कुछ कलाकारों से बातचीत की. अनिता शर्मा 2013 से शॉर्ट फिल्में बना रही हैं. उनकी पांच फिल्में हॉट स्टार पर प्रदर्शित की जा रही हैं. अनिता शर्मा बताती हैं कि कई बार छोटे बजट के फिल्म निर्माताओं के सामने लोकेशन ढूंढना काफी चुनौतीपूर्ण होता है.
अब योगी सरकार ने नोएडा में फिल्म सिटी बनाने के लिए हरी झंडी दे दी है. इसका सीधा फायदा उन तमाम फिल्म निर्माताओं और कलाकारों को मिलेगा जो खासकर दिल्ली एनसीआर और आसपास के शहरों में रहते हैं. फिल्म सिटी बनने से ना सिर्फ फिल्म निर्माताओं और कलाकारों को सहूलियत होगी बल्कि इससे हजारों लोगों को रोजगार भी मिलेगा.
क्या कह रहे अभी कश्यप
अभी कश्यप 4 सालों से बतौर टीवी और फिल्म कलाकार मुंबई में काम कर रहे हैं. अभी कश्यप कहते हैं कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिल्ली-एनसीआर और उसके आसपास के शहरों में रहने वाले हजारों कलाकारों और फिल्म निर्माताओं को फिल्मसिटी का उपहार दिया है.
मुंबई जैसे शहर में जाकर काम ढूंढना और वहां के रहन-सहन का खर्च उठाना छोटे कलाकारों के लिए एक बड़ी चुनौती होती है. नोएडा में फिल्म सिटी बनने से छोटे कलाकारों को काम ढूंढने के लिए अब मुंबई नहीं जाना पड़ेगा. इससे आर्थिक रूप से कमजोर कलाकार आसानी से नोएडा में काम कर पाएंगे और अपनी कला को प्रदर्शित कर सकेंगे.
फिल्म अभिनेत्री अलीशा खान कहती हैं कि बॉलीवुड की अधिकतर फिल्म दिल्ली में फिल्माई जाती हैं. दिल्ली में भी एक छोटा सा बॉलीवुड बसता है. ऐसे में दिल्ली-एनसीआर को एक फिल्म सिटी की बहुत जरूरत है.