नोएडा: गौतम बुद्ध नगर जिलें में महिलाओं की सुरक्षा सवालों के घेरे में है. जिन पुलिसकर्मियों पर महिलाओं की सुरक्षा का भार है, वे खुद अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रही हैं.
माननीय न्यायालय के आदेश पर इस मामले में सेक्टर बीटा 2 कोतवाली में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है. अधिकारी अब इस बात की भी जांच कर रहें हैं कि इतना जघन्य अपराध होने के बावजूद इस मामले में मुकदमा दर्ज करने में कोताही क्यों बरती गई है.
पुलिस कर रही मामले की जांच
एसपी ग्रेटर नोएडा का कहना है कि न्यायालय के आदेश से यह अभियोग पंजीकृत हुआ है. अभियोग पंजीकृत होने के तत्काल बाद हमने जांच का आदेश दिया है. सारे एविडेंस कलेक्ट किए जा रहे हैं. साथ ही कहा कि यह एक सेंसेटिव मामला है. बता दें कि आरोपी व्यक्ति पेशे से एक एडवोकेट है और मेरठ में प्रैक्टिस करता है.