ETV Bharat / state

संदिग्ध परिस्थितियों में हुई नवविवाहिता की मौत, हुआ 'बवाल'

गाजियाबाद में बीते 3 अगस्त को ससुराल में ही एक नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी. अब इस मामले में पुलिस पर कोई कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगा है.

मामले की जानकारी देते डीएसपी केपी मिश्रा
author img

By

Published : Aug 16, 2019, 10:55 PM IST

गाजियाबाद: गाजियाबाद के मोदीनगर में बीते 3 अगस्त को नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में ससुराल में मौत हो गई थी. मृतका के पिता ने उसके पति पंकज सहित पांच लोगों के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था. परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने जानबूझकर बाकी आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर रही है.

संदिग्ध परिस्थितियों में हुई नवविवाहिता की मौत

'दहेज ने ले ली जान'
मृतका का नाम आंचल शर्मा है. आरोप है कि आंचल की हत्या दहेज न ला पाने के कारण उसके ससुराल वालों ने कर दी. हालांकि मृतका के मायके वालों का कहना है कि शादी के समय उन्होंने अपने सामर्थ्य से ज्यादा दहेज दिया था, लेकिन फिर भी ससुराल वाले उसे परेशान करते रहे.

आरोप है कि उन्होंने आंचल का गला दबाकर हत्या कर दी. वहीं मृतका के परिजनों ने उसके पति पंकज और ससुर को पकड़कर पुलिस के हवाले किया था.

'पुलिस पर लगे आरोप'
गौर करने वाली बात ये है कि गाजियाबाद पुलिस बाकी तीन आरोपियों को अभी तक गिरफ्तार नहीं कर पाई है. परिजनों का आरोप है कि पुलिस जानबूझकर बाकी आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर रही है.

वहीं इस मामले पर मोदीनगर विधायक मंजू सिवाच का कहना है कि उन्होंने कई बार पुलिस से हत्यारों को गिरफ्तार करने के लिए कहा है, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. वहीं उन्होंने कहा कि मैं पीड़ित परिवार के साथ हूं.

गाजियाबाद: गाजियाबाद के मोदीनगर में बीते 3 अगस्त को नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में ससुराल में मौत हो गई थी. मृतका के पिता ने उसके पति पंकज सहित पांच लोगों के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था. परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने जानबूझकर बाकी आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर रही है.

संदिग्ध परिस्थितियों में हुई नवविवाहिता की मौत

'दहेज ने ले ली जान'
मृतका का नाम आंचल शर्मा है. आरोप है कि आंचल की हत्या दहेज न ला पाने के कारण उसके ससुराल वालों ने कर दी. हालांकि मृतका के मायके वालों का कहना है कि शादी के समय उन्होंने अपने सामर्थ्य से ज्यादा दहेज दिया था, लेकिन फिर भी ससुराल वाले उसे परेशान करते रहे.

आरोप है कि उन्होंने आंचल का गला दबाकर हत्या कर दी. वहीं मृतका के परिजनों ने उसके पति पंकज और ससुर को पकड़कर पुलिस के हवाले किया था.

'पुलिस पर लगे आरोप'
गौर करने वाली बात ये है कि गाजियाबाद पुलिस बाकी तीन आरोपियों को अभी तक गिरफ्तार नहीं कर पाई है. परिजनों का आरोप है कि पुलिस जानबूझकर बाकी आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर रही है.

वहीं इस मामले पर मोदीनगर विधायक मंजू सिवाच का कहना है कि उन्होंने कई बार पुलिस से हत्यारों को गिरफ्तार करने के लिए कहा है, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. वहीं उन्होंने कहा कि मैं पीड़ित परिवार के साथ हूं.

Intro:


वीओ : 03 भला तानाशाह पुलिस को ये कैसे गवारा होता की उसके खिलाफ  कोई जाये।  पुलिस ने 15 नामजद और 60 से 70 के खिलाफ अपनी कानून की किताब में सगिन धाराओं में  मुकदमा दर्ज कर लिया है।  यानि  की अगर गाजियाबाद में आपके जिगर के टुकड़े का कोई बेहरमी से कत्ल कर दे आप चुप रहे नहीं तो पुलिस उलटे आपको अपराधी बना देगी। 


बाइट : केपी मिश्रा डीएसपी गाजियाबाद 


वीओ : 04 : इतना ही नहीं इलाके की  विधायक भी महिला है और सत्ताधारी पार्टी से है।  उनका कहना है की इस मामले में उन्होंने कई आला अधिकारियो  की।  यानि  सत्ताहधारी पार्टी की विधायक ने बात की उसके बाद  हत्यारोपियों की गिरफ़्तारी नहीं कर यानि की पुलिस सत्ताधारी विधायक की भी नहीं सुनती। 


बाइट : मंजू सिवाच मोदीनगर बीजेपी विधायक 


वीओ : फाइनल : ये सुरते हाल है गाजियाबाद पुलिस का।  पीड़ित गुहार लगाए तो मुकदमा और सत्ताधारी पार्टी विधायक भी कहे तो अनसुनी।    Body:थानाक्षेत्र मोदीनगर अगर आप दिल्ली से सटे गाजियाबाद में रहते है और आपके किसी  अजीज की हत्या कर दी जाये तो बिलकुल शांत हो कर घर में बैठ जाये। अगर अपने हत्यारो को गिरफ़्तार करने की मांग की तो पुलिस आपके खिलाफ ही सगिन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर देगी।  ऐसे ही हुआ है यहाँ एक माता-पिता के साथ जिनकी बेटी की हत्या गयी  और इंसाफ मांगने पर पीड़ित परिवार के खिलाफ मुकदमा दर्ज  कर दिया गया। 


वीओ : 01 : ये तस्वीर है आंचल शर्मा की।  आंचल अब सिर्फ तस्वीरों में याद बनकर रह गई है।  आंचल की हत्या दहेज़ न ला पाने के कारन उसके ससुराल वालो ने कर दी। हालाँकि आंचल की शादी के समय उसके माता पिता ने अपने समर्थ से अधिक दान दहेज़ दिया था और वो शादी के बाद भी जो बन पड़ता था करते थे लेकिन उन हैवानो की पूर्ति नहीं हुई और आखिरकार उन्होंने 3 अगस्त को आंचल की गला दबा कर हत्या कर दी 


बाइट : नेहा  शर्मा आंचल की माँ 


वीओ : 02 : आंचल के पिता ने इस हत्या के मामले में पांच लोगो को नामजद कराया था।  पुलिस ने आंचल के पति और ससुर को तो गिरफ़्तार कर लिया  लेकिन तीन को गिरफ़्तार करने में पुलिस हिल हुज्जत कर रही है।  इसको लेकर बीते  कल जब आंचल के परिजन ने थाने  में गुहार लगाने गए और उसी समय जब वहा से बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष का काफिला गुजर रहा था उनसे अपील की तो पुलिस ने आंचल के परिजनों के खिलाफ ही मुकदमा दर्ज कर लिया। 


बाइट : उमेश शर्मा आंचल के पिता 


वीओ : 03 भला तानाशाह पुलिस को ये कैसे गवारा होता की उसके खिलाफ  कोई जाये।  पुलिस ने 15 नामजद और 60 से 70 के खिलाफ अपनी कानून की किताब में सगिन धाराओं में  मुकदमा दर्ज कर लिया है।  यानि  की अगर गाजियाबाद में आपके जिगर के टुकड़े का कोई बेहरमी से कत्ल कर दे आप चुप रहे नहीं तो पुलिस उलटे आपको अपराधी बना देगी। 


बाइट : केपी मिश्रा डीएसपी गाजियाबाद 


वीओ : 04 : इतना ही नहीं इलाके की  विधायक भी महिला है और सत्ताधारी पार्टी से है।  उनका कहना है की इस मामले में उन्होंने कई आला अधिकारियो  की।  यानि  सत्ताहधारी पार्टी की विधायक ने बात की उसके बाद  हत्यारोपियों की गिरफ़्तारी नहीं कर यानि की पुलिस सत्ताधारी विधायक की भी नहीं सुनती। 


बाइट : मंजू सिवाच मोदीनगर बीजेपी विधायक 


वीओ : फाइनल : ये सुरते हाल है गाजियाबाद पुलिस का।  पीड़ित गुहार लगाए तो मुकदमा और सत्ताधारी पार्टी विधायक भी कहे तो अनसुनी।    Conclusion:मोदीनगर थानाक्षेत्र. अगर आप दिल्ली से सटे गाजियाबाद में रहते है और आपके किसी  अजीज की हत्या कर दी जाये तो बिलकुल शांत हो कर घर में बैठ जाये। अगर अपने हत्यारो को गिरफ़्तार करने की मांग की तो पुलिस आपके खिलाफ ही सगिन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर देगी।  ऐसे ही हुआ है यहाँ एक माता-पिता के साथ जिनकी बेटी की हत्या गयी  और इंसाफ मांगने पर पीड़ित परिवार के खिलाफ मुकदमा दर्ज  कर दिया गया। 


वीओ : 01 : ये तस्वीर है आंचल शर्मा की।  आंचल अब सिर्फ तस्वीरों में याद बनकर रह गई है।  आंचल की हत्या दहेज़ न ला पाने के कारन उसके ससुराल वालो ने कर दी। हालाँकि आंचल की शादी के समय उसके माता पिता ने अपने समर्थ से अधिक दान दहेज़ दिया था और वो शादी के बाद भी जो बन पड़ता था करते थे लेकिन उन हैवानो की पूर्ति नहीं हुई और आखिरकार उन्होंने 3 अगस्त को आंचल की गला दबा कर हत्या कर दी 


बाइट : नेहा  शर्मा आंचल की माँ 


वीओ : 02 : आंचल के पिता ने इस हत्या के मामले में पांच लोगो को नामजद कराया था।  पुलिस ने आंचल के पति और ससुर को तो गिरफ़्तार कर लिया  लेकिन तीन को गिरफ़्तार करने में पुलिस हिल हुज्जत कर रही है।  इसको लेकर बीते  कल जब आंचल के परिजन ने थाने  में गुहार लगाने गए और उसी समय जब वहा से बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष का काफिला गुजर रहा था उनसे अपील की तो पुलिस ने आंचल के परिजनों के खिलाफ ही मुकदमा दर्ज कर लिया। 



ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.