गाजियाबाद: गाजियाबाद के मोदीनगर में बीते 3 अगस्त को नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में ससुराल में मौत हो गई थी. मृतका के पिता ने उसके पति पंकज सहित पांच लोगों के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था. परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने जानबूझकर बाकी आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर रही है.
'दहेज ने ले ली जान'
मृतका का नाम आंचल शर्मा है. आरोप है कि आंचल की हत्या दहेज न ला पाने के कारण उसके ससुराल वालों ने कर दी. हालांकि मृतका के मायके वालों का कहना है कि शादी के समय उन्होंने अपने सामर्थ्य से ज्यादा दहेज दिया था, लेकिन फिर भी ससुराल वाले उसे परेशान करते रहे.
आरोप है कि उन्होंने आंचल का गला दबाकर हत्या कर दी. वहीं मृतका के परिजनों ने उसके पति पंकज और ससुर को पकड़कर पुलिस के हवाले किया था.
'पुलिस पर लगे आरोप'
गौर करने वाली बात ये है कि गाजियाबाद पुलिस बाकी तीन आरोपियों को अभी तक गिरफ्तार नहीं कर पाई है. परिजनों का आरोप है कि पुलिस जानबूझकर बाकी आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर रही है.
वहीं इस मामले पर मोदीनगर विधायक मंजू सिवाच का कहना है कि उन्होंने कई बार पुलिस से हत्यारों को गिरफ्तार करने के लिए कहा है, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. वहीं उन्होंने कहा कि मैं पीड़ित परिवार के साथ हूं.