गाजियाबाद: पॉश इलाकों में स्ट्रे डॉग्स की बढ़ती समस्या पर जब सरकारी विभागों ने ध्यान नहीं दिया ,तो सोसाइटी के लोगों ने जिम्मा उठाया. वैशाली की पॉश रामप्रस्था ग्रीन सोसाइटी में स्ट्रे डॉग्स के लिए 25 पक्के घर बनाए गए हैं. इन डॉग हाउस में स्ट्रे डॉग्स के रहने, खाने-पीने की पूरी व्यवस्था की गई है.
सोसाइटी की एक महिला इनकी देखभाल की पूरी जिम्मेदारी उठा रही है. सोसायटी के लोगों का भी इसमें काफी सहयोग मिलता है. सोसाइटी से जुड़े पदाधिकारी भास्कर गांधी का कहना है कि 4 महीने पहले देश के प्रधानमंत्री ने भी लोगों से अपील की थी कि स्ट्रे डॉग्स की देखभाल के लिए स्थानीय लोगों को आगे आना चाहिए. इसी बात से प्रेरित होकर सोसाइटी में स्ट्रे डॉग्स के लिए खास तरह के ग्रीन हाउस बनाए गए हैं.
80 स्ट्रे डॉग्स के रहने की व्यवस्था
सोसायटी के पदाधिकारियों का कहना है कि फिलहाल 80 स्ट्रे डॉग के रहने की व्यवस्था 25 ग्रीन हाउस में की गई है. यह एक तरह के आउटडोर हाउस हैं. जिनमें कुत्तों को ठंड से बचाने के भी इंतजाम किए जा रहे हैं, लेकिन आने वाले वक्त में इससे प्रेरणा लेकर अगर अन्य सोसाइटी में भी लोग ऐसे हाउस बनाना चाहे, तो उसकी जानकारी यहां से ली जा सकती है.
बेरुखी से बच रहे बेजुबान
गाजियाबाद के कई पॉश सोसाइटी में आवारा कुत्तों के घूमने को लेकर घमासान मचा हुआ है. कई सोसाइटी में आवारा कुत्तों के साथ मारपीट की खबरें भी आती रहती हैं. जिसके बाद मामले पुलिस तक भी पहुंचे थे. ऐसे में रामप्रस्था ग्रीन सोसाइटी में स्ट्रे डॉग्स के लिए की गई ये व्यवस्था काबिले तारीफ साबित हो रही है.
यह भी पढ़ें- दिल्ली विधानसभा को मिलने वाली है नई पहचान, इमारत के ऊपर लगेगा अशोक स्तंभ
सरकारी विभागों ने कई शिकायतों के बावजूद भी स्ट्रे डॉग्स के लिए कोई व्यवस्था करने की जहमत नहीं उठाई है. अगर हर सोसाइटी में इसी तरह मिलाजुला प्रयास किया जाए, तो आवारा कुत्तों की समस्या हमेशा के लिए हल हो सकती है. साथ ही इन बेजुबान जानवरों को लोगों की बेरुखी का शिकार भी नहीं होना पड़ेगा.