गाजियाबादः राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद के सबसे बड़े हॉटस्पॉट्स में से एक मसूरी इलाका अब हॉटस्पॉट नहीं रहा. पिछले 40 दिनों से यहां कोरोना का कोई नया मरीज नहीं पाया गया है. इलाके के हॉटस्पॉट जोन से बाहर होने के बाद मसूरी के लोगों ने राहत की सांस ली है. हालांकि अब भी इलाके में लॉकडाउन के नियमों का पालन करना जरूरी होगा.
बता दें कि गाजियाबाद में अब हॉटस्पॉट की संख्या घटकर 17 रह गई है. गाजियाबाद का मसूरी इलाका घनी आबादी वाला है. नेशनल हाईवे 9 के किनारे वाला ये इलाका सबसे बड़े हॉटस्पॉट्स में से एक था. मसूरी के हॉटस्पॉट में तब्दील होने के बाद चिंता काफी ज्यादा बढ़ गई थी, क्योंकि घनी आबादी में संक्रमण के फैलने का खतरा काफी ज्यादा रहता है. वहीं एसपी देहात नीरज कुमार जादौन ने अपने ट्विटर अकाउंट से इस बात की जानकारी दी है कि मसूरी इलाके का अब सील खोल दिया गया है, जिसमें लोगों का भी अहम योगदान रहा.
स्वास्थ्य विभाग, पुलिस और प्रशासन के मिले-जुले प्रयास से आखिरकार यह संभव हो पाया कि अब ये इलाका हॉटस्पॉट्स जोन से बाहर हो गया. दरअसल, मसूरी इलाके से दर्जनों लोगों के सैंपल कलेक्ट किए गए, जिनमें से अधिकतर नेगेटिव पाए गए. वहीं जिन मरीजों के शुरू में कोरोना सैंपल पॉजीटिव पाए गए थे, उनमें भी तेजी से सुधार देखने को मिला और वह स्वस्थ हो गए.