गाजियाबाद: देश में अनलॉक 1.0 लागू हुए कई दिन बीत चुके हैं. लेकिन 7 लाख की आबादी वाला गाजियाबाद का खोड़ा इलाका अभी भी लॉकडाउन में है, जिससे यहां के लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
खोड़ा नगर पालिका की चेयरपर्सन रीना भाटी ने कहा है कि प्रशासन को खोड़ा इलाका खोल देना चाहिए. उन्होंने बताया कि हाल ही में खोड़ा में इलाज न मिलने से दो महिलाओं की मौत हो गई थी, जो कि चिंता का विषय है. दिल्ली से सटे गाजियाबाद में हाल ही में कई कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. इसके लिए प्रशासन ने इलाके में लॉकडाउन में बहुत ही कम छूट दी है.
दरअसल, खोड़ा इलाके में लगातार मांग उठ रही है कि सिर्फ उन्हीं गलियों को सील रखना चाहिए, जहां मरीज मिले हैं. पूरा इलाका सील होने की वजह से सभी लोगों को परेशानियां का सामना करना पड़ रहा है.
प्रशासन की दलील है कि अभी खोड़ा इलाके को सील रखना जरूरी है. क्योंकि खोड़ा में नोएडा और दिल्ली से तमाम लोगों की आवाजाही होती है. सेक्टर स्कीम लागू करने और पूरे खोड़ा को सील करने के बाद संक्रमण के मामले काफी कम हुए हैं. प्रशासन की तरफ से बताया गया कि खोड़ा की आबादी काफी ज्यादा है और अगर यहां पर ढिलाई बरती गई तो बड़ा खतरा पैदा हो सकता है.
इसे भी पढ़ें- गाजियाबाद: तुराबनगर के चूड़ी व्यापारी बोले- 20 फीसदी ही रह गई दुकानदारी