ETV Bharat / state

गाजियाबाद में डासना मुख्य मार्ग से सीएचसी मार्ग तक बनेगी सड़क, सांसद वीके सिंह ने किया शिलान्यास

शुक्रवार को केंद्रीय राज्यमंत्री वी.के. सिंह ने डासना मुख्य मार्ग से सीएचसी मार्ग के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया. मार्ग दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे से डासना देवी मंदिर को सीधे जोड़ता है, जिसकी लंबाई तकरीबन डेढ़ किलोमीटर है.

etv bharat
सांसद वीके सिंह
author img

By

Published : May 16, 2022, 10:23 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: शुक्रवार को केंद्रीय राज्यमंत्री वी.के. सिंह ने डासना मुख्य मार्ग से सीएचसी मार्ग के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया. मार्ग दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे से डासना देवी मंदिर को सीधे जोड़ता है, जिसकी लंबाई तकरीबन डेढ़ किलोमीटर है एवं इस सड़क की लागत तकरीबन 14 करोड़ 53 रुपये लाख की है. मिली जानकारी के मुताबिक कार्य लोक निर्माण विभाग द्वारा पूरा किया जाएगा.

मीडिया से बातचीत के दौरान सांसद वी के सिंह ने कहा कि "मौजूदा समय में सड़क की हालत बेहद खराब है. बारिश के दौरान सड़क पर पानी भर जाता था. जिससे लोगों को खास परेशानी होती थी. क्षेत्र के लोगों द्वारा सड़क का निर्माण कराए जाने की मांग की जा रही थी. सड़क का निर्माण कार्य कराने के लिए शिलान्यास किया गया है. जल्द निर्माण कार्य भी शुरू हो जाएगा."

सांसद वीके सिंह

पढ़ेंः बुद्ध पूर्णिमा पर नेपाल पहुंचे पीएम मोदी, महामाया देवी मंदिर में की पूजा-अर्चना

वीके सिंह ने कहा कि "सड़क के साथ-साथ नाला निर्माण भी किया जाएगा. जिससे कि सुचारू रूप से जल निकासी हो सके और सड़क पर जलभराव की समस्या पैदा न हो. सरकार नेशनल हाईवे के साथ-साथ जिला स्तर पर भी छोटे-छोटे कस्बों के मार्गों को लेकर गंभीर है ताकि समाज के आखिरी पायदान तक खड़े व्यक्ति को भी सरकार की योजनाओं का लाभ मिल सके."

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

नई दिल्ली/गाजियाबाद: शुक्रवार को केंद्रीय राज्यमंत्री वी.के. सिंह ने डासना मुख्य मार्ग से सीएचसी मार्ग के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया. मार्ग दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे से डासना देवी मंदिर को सीधे जोड़ता है, जिसकी लंबाई तकरीबन डेढ़ किलोमीटर है एवं इस सड़क की लागत तकरीबन 14 करोड़ 53 रुपये लाख की है. मिली जानकारी के मुताबिक कार्य लोक निर्माण विभाग द्वारा पूरा किया जाएगा.

मीडिया से बातचीत के दौरान सांसद वी के सिंह ने कहा कि "मौजूदा समय में सड़क की हालत बेहद खराब है. बारिश के दौरान सड़क पर पानी भर जाता था. जिससे लोगों को खास परेशानी होती थी. क्षेत्र के लोगों द्वारा सड़क का निर्माण कराए जाने की मांग की जा रही थी. सड़क का निर्माण कार्य कराने के लिए शिलान्यास किया गया है. जल्द निर्माण कार्य भी शुरू हो जाएगा."

सांसद वीके सिंह

पढ़ेंः बुद्ध पूर्णिमा पर नेपाल पहुंचे पीएम मोदी, महामाया देवी मंदिर में की पूजा-अर्चना

वीके सिंह ने कहा कि "सड़क के साथ-साथ नाला निर्माण भी किया जाएगा. जिससे कि सुचारू रूप से जल निकासी हो सके और सड़क पर जलभराव की समस्या पैदा न हो. सरकार नेशनल हाईवे के साथ-साथ जिला स्तर पर भी छोटे-छोटे कस्बों के मार्गों को लेकर गंभीर है ताकि समाज के आखिरी पायदान तक खड़े व्यक्ति को भी सरकार की योजनाओं का लाभ मिल सके."

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.