गाजियाबाद: जिले में मेरठ पुलिस का वांटेड बदमाश अफजाल और उसका साथी खुलेआम हथियार लेकर घूमते हुए दिखाई दिया. मामला टीला मोड़ इलाके के फरुखनगर का है. वीडियो में देखा जा सकता है कि अफजाल और उसका साथी हाथ में हथियार लेकर घूम रहा है. लोगों ने पुलिस को सूचना दी और ये भी बताया कि आरोपी ने हवाई फायर भी किया था. मौके पर पहुंची पुलिस ने एक आरोपी को पकड़ लिया है. मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.
इलाके के लोगों में अफरा-तफरी
वीडियो में दोनों बदमाश तमंचा लेकर घूमते दिख रहे हैं. छत से वीडियो बनाया जा रहा है और लोग तमंचा देखकर रोड से भाग रहे हैं. वीडियो बनाने वाला शख्स भी काफी ज्यादा डरा हुआ है. वह छिप कर ही वीडियो बनाने की कोशिश कर रहा है. शायद उसे लग रहा है कि कहीं गोली ऊपर की तरफ ना चला दी जाए.
पकड़े गए आरोपी से पूछताछ जारी
मौके पर पहुंची पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. जिससे पूछताछ की जा रही है. इसके अलावा भारी पुलिस बल इलाके में तैनात कर दिया गया है. लोगों से कहा जा रहा है कि डरने की आवश्यकता नहीं है.