नई दिल्ली/गाजियाबाद: नगर निगम की महापौर आशा शर्मा ने कवि नगर में कुछ लोगों को अवैध रूप से होर्डिंग लगाते हुए पकड़ा. महापौर ने अधिकारियों को तमाम होर्डिंगों को जब्त कर मालिक पर कार्रवाई करने और लग चुके होर्डिंग को जुर्माने के साथ उतारने के आदेश दिए.
सोमवार को गाजियाबाद नगर निगम की महापौर आशा शर्मा ने कविनगर बी ब्लॉक में बिना नगर निगम की अनुमति के कुछ लोगों को अवैध रूप से होर्डिंग लगाते हुए रंगे हाथों पकड़ा.
नहीं मिला कोई अनुमति पत्र
महापौर आशा शर्मा ने कविनगर से गुजरते हुए होर्डिंग से लदी एक गाड़ी देखी. जिसमें करीब 70 होर्डिंग मौजूद थी. जगह-जगह खंभों पर होर्डिंग लगाते देख महापौर ने होर्डिंग लगा रहे लोगों से नगर निगम का अनुमति पत्र मंगा, लेकिन उनके पास कोई भी अनुमति पत्र नहीं मिला. महापौर के पूछे जाने पर होर्डिंग लगा रहे लोगों ने बताया कि गाड़ी में करीब 100 होर्डिंग मौजूद थे, जिसमें से करीब 30 होर्डिंग लगाए जा चुके थे.
बैठक में उठा था अवैध होर्डिंगों का मुद्दा
अवैध रूप से लगाए जा रहे होर्डिंगों को महापौर आशा शर्मा ने जब्त करवाया और अधिकारियों को निर्देशित किया कि मालिक पर सख्त कार्रवाई की जाए. साथ ही उन्होंने खंभों पर लग चुके होर्डिंगों को उतारने तथा जुर्माना लगाने का निर्देश दिया. महापौर आशा शर्मा की अध्यक्षता में शुक्रवार को हुई नगर निगम की बोर्ड बैठक में पार्षदों ने महानगर में अवैध रूप से लगे होर्डिंगों का मुद्दा उठाया था.