नई दिल्ली/गाजियाबाद : गाजियाबाद में खिलौना बनाने वाली फैक्ट्री में भयंकर आग लग गई. फैक्ट्री में मौजूद कर्मचारियों ने किसी तरह से भाग कर अपनी जान बचाई. आग लगते ही आसपास अफरा-तफरी मच गई. आसपास की दूसरी फैक्ट्रियों में काम करने वाले लोग भी दहशत में आ गए. देखते ही देखते आग की ऊंची-ऊंची लपटें उठने लगीं. कुछ ही देर में वहां त्राहिमाम की दशा बन गई.
आसपास की फैक्ट्रियों में आग फैलने की आशंका से लोग आग बुझाने की कोशिश करने लगे, लेकिन आग काबू नहीं हो रही थी. भीषण आग की खबर फायर ब्रिगेड को दी गई. कुछ देर बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू की कोशिशें शुरू कीं. इस दौरान आसपास की फैक्ट्रियों को पूरी तरह से खाली करा लिया गया.पता चला है कि फैक्ट्री में प्लास्टिक के खिलौने बनाए जाते थे. इसीलिए आग लगातार विकराल होती चली गई. बहरहाल दमकल की कई गाड़ियों को आग बुझाने में लगाया गया है. दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया है, लेकिन फैक्ट्री की आग पूरी तरह शांत नहीं हुई है.
पढ़ेंः टीबी अस्पताल में लगी आग, जरूरी फाइलें व फर्नीचर राख
इस भीषण अग्निकांड में अब तक किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है. आग कैसे लगी, इसका भी कुछ पता नहीं चल सका है. समझा जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से फैक्ट्री में आग लगी होगी. आग से लाखों रुपए के नुकसान का अंदाजा लगाया जा रहा है.
ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप