गाजियाबाद: मध्यप्रदेश में तैनात पुलिसकर्मी आशुतोष गौतम की चर्चा गाजियाबाद में सभी जगह हो रही है. कॉन्स्टेबल आशुतोष गौतम कल गाजियाबाद के विजयनगर थाने पहुंच गए और थाने में मौजूद अधिकारियों से कहा कि साहब मुझे यहीं ड्यूटी पर लगा दो. लॉकडाउन की वजह से मैं मध्यप्रदेश वापस नहीं जा पा रहा हूं मैं फिलहाल यहीं रह कर अपनी ड्यूटी निभा लूंगा.
छुट्टी से वापस नहीं जा पाए मध्य प्रदेश
लॉकडाउन से पहले आशुतोष अपने घर गाजियाबाद आए हुए थे. वह छुट्टी पर आए थे लेकिन लॉकडाउन होने के बाद वह वापस नहीं जा पाए थे. ऐसे में उन्हें लगा कि उनकी जरूरत पुलिस महकमे को है. मगर मध्य प्रदेश जाना मुमकिन नहीं हो पाया तो उन्होंने गाजियाबाद में ही फर्ज निभाना बेहतर समझा. इसलिए अपनी आमद दर्ज करवाने पहुंच गए.
इसे भी पढ़ें-5 मौतें, 23 नए मामले, योगी के UP में 433 कोरोना पॉजिटिव
आशुतोष की बात सुनकर अधिकारियों ने उनकी काफी सराहना की. आशुतोष को फिलहाल गाजियाबाद में ही नाइट ड्यूटी पर लगा दिया गया है. आशुतोष ने अपना कर्तव्य निभा कर यह बता दिया है कि फर्ज जगह और परिस्थितियां नहीं देखता. फर्ज कहीं भी निभाया जा सकता है बस दिल में जज्बा होना चाहिए.