गाजियाबाद: लोनी के भाजपा विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने मंगलवार को रेल मंत्री पीयूष गोयल से मुलाकात की. उन्होंने रेल मंत्री के सामने लोनी में बेहटा बंद फाटक, दिल्ली-सहारनपुर रेलवे लाइन के दोहरीकरण समेत लोनी के तीनों स्टेशन के आधुनिकीकरण की मांग भी रखी.
मुलाकात के दौरान विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने सबसे पहले रेल मंत्री को लोनी की जनता की तरफ से दिल्ली-लोनी-शामली पैसेंजर ट्रेन के लिए धन्यवाद किया और क्षेत्र की चार मुख्य मांगे रेल मंत्री के सामने रखीं. इसमें सालों से बंद बेहटा हाजीपुर रेलवे फाटक पर ओवर ब्रिज या अंडरपास की मांग की गई.
ट्रेन बढ़ाने की मांग की
दिल्ली-सहारनपुर-हरिद्वार रेलवे लाइन के दोहरीकरण की मांग रखने के साथ विधायक ने रूट पर ट्रेनों की संख्या बढ़ाने की बात भी कही. उन्होंने कहा कि भीड़ अधिक होने के कारण लोग ट्रेन की छत और दरवाजों पर लटक कर यात्रा करते हैं, जिससे निरंतर दुर्घटना घटित हो रही है.
विधायक को रेल मंत्री ने किया आश्वस्त
विधायक ने लोनी में तीन रेलवे स्टेशन, बेहटा हाजीपुर, नोली और खड़खड़ी का आधुनिकीकरण करने की मांग भी रेल मंत्री के सामने रखी. विधायक नंद किशोर गुर्जर की मानें तो रेल मंत्री से उनकी मुलाकात बेहद रचनात्मक और उत्साहजनक माहौल में हुई. वहीं रेल मंत्री ने विधायक की मांगों पर प्राथमिकता से कार्य करने को लेकर आश्वस्त किया.