ETV Bharat / state

गाजियाबाद: पुलिस ने जिसे बता रही था आत्महत्या, उसकी हुई थी अवैध सबंधों में हत्या

गाजियाबाद जिले में पिछले दिनों हुई हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है. शुरू में इस मामले को आत्महत्या माना गया था, लेकिन जांच के दौरान पता चला कि यह मामला हत्या का है. मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

murder in gaziabad
गाजियाबाद में युवक की हत्या का खुलासा.
author img

By

Published : Oct 28, 2020, 5:51 AM IST

गाजियाबाद: मुरादनगर पुलिस ने एक ब्लाइंड मर्डर मिस्ट्री का खुलासा किया है. पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपी, संजू, सोनू और विश्वास को गिरफ्तार किया है. आरोपी विश्वास ने पुलिस को बताया कि उसने अपने दो साथियों के साथ मिलकर युवक लोकेश की पत्थर से कुचल कर हत्या की थी. बाद में शव को रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया था. आरोपी विश्वास ने पुलिस को बताया कि लोकेश मुरादनगर में उसके भाई-भाभी के पड़ोस में रहता था. विश्वास ने एक दिन अपनी भाभी को लोकेश के साथ आपत्तिजनक अवस्था में देख लिया था. इसके बाद उसने अपने साथियों से साथ मिलकर हत्या की साजिश रची.

गाजियाबाद में युवक की हत्या का खुलासा.

तो कभी नहीं सुलझ पाती गुत्थी
14 सितंबर को मुरादनगर में रेलवे ट्रैक से लोकेश नाम के एक व्यक्ति की लाश मिली थी. शुरुआती जांच में इसे आत्महत्या का मामला माना गया था, लेकिन जांच के दौरान जो खुलासा हुआ, वह चौंकाने वाला था. जांच में पता चला कि युवक की हत्या योजनाबद्ध तरीके से की गई थी. पुलिस को एक चश्मदीद ने बताया कि घटना से पहले लोकेश आरोपियों के साथ देखा गया था. इसी आधार पर पुलिस ने आगे की जांच शुरू की और फिर आरोपी विश्वास को हिरासत में लिया. पुलिस की पूछताछ में विश्वास ने वारदात को अंजाम देने की बात कबूल की.

अवैध संबंध का मामला
पूछताछ में आरोपी विश्वास ने बताया है कि उसे पता चल गया था कि लंबे समय से उसकी भाभी के लोकेश के साथ अवैध संबंध हैं. इसी वजह से उसने हत्या की योजना बनाई. इसके लिए उसने अपने रिश्तेदार संजू को साथ मिलाया. संजू का दोस्त सोनू भी इस वारदात को अंजाम देने साथ आ गया. आरोपियों ने सोचा था कि उन्होंने फुलप्रूफ प्लानिंग की है, लेकिन हर कातिल की तरह इन्होंने भी पीछे सुराग छोड़ दिया, जिसको तलाशते हुए पुलिस आरोपियों तक पहुंच गई.

गाजियाबाद: मुरादनगर पुलिस ने एक ब्लाइंड मर्डर मिस्ट्री का खुलासा किया है. पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपी, संजू, सोनू और विश्वास को गिरफ्तार किया है. आरोपी विश्वास ने पुलिस को बताया कि उसने अपने दो साथियों के साथ मिलकर युवक लोकेश की पत्थर से कुचल कर हत्या की थी. बाद में शव को रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया था. आरोपी विश्वास ने पुलिस को बताया कि लोकेश मुरादनगर में उसके भाई-भाभी के पड़ोस में रहता था. विश्वास ने एक दिन अपनी भाभी को लोकेश के साथ आपत्तिजनक अवस्था में देख लिया था. इसके बाद उसने अपने साथियों से साथ मिलकर हत्या की साजिश रची.

गाजियाबाद में युवक की हत्या का खुलासा.

तो कभी नहीं सुलझ पाती गुत्थी
14 सितंबर को मुरादनगर में रेलवे ट्रैक से लोकेश नाम के एक व्यक्ति की लाश मिली थी. शुरुआती जांच में इसे आत्महत्या का मामला माना गया था, लेकिन जांच के दौरान जो खुलासा हुआ, वह चौंकाने वाला था. जांच में पता चला कि युवक की हत्या योजनाबद्ध तरीके से की गई थी. पुलिस को एक चश्मदीद ने बताया कि घटना से पहले लोकेश आरोपियों के साथ देखा गया था. इसी आधार पर पुलिस ने आगे की जांच शुरू की और फिर आरोपी विश्वास को हिरासत में लिया. पुलिस की पूछताछ में विश्वास ने वारदात को अंजाम देने की बात कबूल की.

अवैध संबंध का मामला
पूछताछ में आरोपी विश्वास ने बताया है कि उसे पता चल गया था कि लंबे समय से उसकी भाभी के लोकेश के साथ अवैध संबंध हैं. इसी वजह से उसने हत्या की योजना बनाई. इसके लिए उसने अपने रिश्तेदार संजू को साथ मिलाया. संजू का दोस्त सोनू भी इस वारदात को अंजाम देने साथ आ गया. आरोपियों ने सोचा था कि उन्होंने फुलप्रूफ प्लानिंग की है, लेकिन हर कातिल की तरह इन्होंने भी पीछे सुराग छोड़ दिया, जिसको तलाशते हुए पुलिस आरोपियों तक पहुंच गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.