गाजियाबाद: गाजियाबाद में महिला उन्नति प्रशिक्षण संस्थान द्वारा तीन माह में 5000 महिलाओं को आत्मनिर्भर करके रोजगार दिलाया जाएगा. इसी कड़ी में रविवार को 15 महिलाओं को संस्थान द्वारा रोजगार दिलाया गया.
इसे भी पढ़ें- बेरोजगारी और भुखमरी में जी रहे परिवार ने की 'इच्छामृत्यु' की मांग
प्रशिक्षण कार्यक्रम को घर-घर पहुंचाने का लक्ष्य-
बता दें कि प्रशिक्षण कार्यक्रम 1 सितम्बर से आरंभ किया जाएगा. संस्थान की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती दुर्गेश शर्मा ने इस कार्यक्रम को हर घर तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा है. उनका यही उद्देश्य है कि हर घर मे महिलाओं को काम दिलाया जाए. इस सपने को साकार करने के लिए संस्थान के पदाधिकारियों ने शपथ ली है.
महिलाओं को रोजगार-
वहीं इस कार्यक्रम के सहयोगी सदस्य भूमिका श्रीवास्तव, रामाश्रय शर्मा और रेनू शर्मा महिलाओं को 90 दिनों में आत्मनिर्भर बनाएंगी और उनकों रोजगार भी दिलाएगी.
मरीजों के लिए भी सोच विचार-
बता दें कि महिला उन्नति संस्थान की अध्यक्ष दुर्गेश शर्मा ने महिलाओं के साथ उन मरीजों के लिए भी सोच विचार कर रही हैं. जो मुरादनगर के सरकारी अस्पताल में इलाज के लिए जाते तो हैं लेकिन उनको डिस्पेंसरी की सुविधाएं तक भी उपलब्ध नहीं हो पाती हैं. इसलिए दुर्गेश शर्मा ने सरकार को लेटर लिखकर डिस्पेंसरी की मांग की है.