गाजियाबाद: एसएसपी कलानिधि नैथानी ने 'Donate A Camera' नाम से नई मुहिम शुरू की है. इस मुहिम के तहत सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे अपने इलाके के लोगों को अपने घर के बाहर सीसीटीवी कैमरा लगाने के लिए प्रेरित करें.
एसएसपी ने अपील की है कि हर व्यक्ति अपने घर में सीसीटीवी कैमरे लगवाए और एक कैमरे की दिशा सार्वजनिक रोड की तरफ रखे. उनका कहना है कि अधिक कैमरे होने से अपराधियों का मनोबल टूटता है और अपराध पर काबू पाने में पुलिस को मदद मिलती है. हर व्यक्ति जनहित में एक सीसीटीवी कैमरा सुरक्षा के लिहाज से लगाकर उसका योगदान देगा तो 'Donate A Camera' नाम की ये मुहिम अपराध पर पूरी तरह से अंकुश लगा देगी.
-
"कैमरे देख अपराधियों का टूटता है मनोबल "... सीसीटीवी कैमरा अवश्य लगाएं #operation_trinetra_gzb अंतर्गत #donate_a_camera_gzb stay safe #Ghaziabad pic.twitter.com/5zIwhgutlY
— Kalanidhi Naithani IPS (@ipsnaithani) October 28, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">"कैमरे देख अपराधियों का टूटता है मनोबल "... सीसीटीवी कैमरा अवश्य लगाएं #operation_trinetra_gzb अंतर्गत #donate_a_camera_gzb stay safe #Ghaziabad pic.twitter.com/5zIwhgutlY
— Kalanidhi Naithani IPS (@ipsnaithani) October 28, 2020"कैमरे देख अपराधियों का टूटता है मनोबल "... सीसीटीवी कैमरा अवश्य लगाएं #operation_trinetra_gzb अंतर्गत #donate_a_camera_gzb stay safe #Ghaziabad pic.twitter.com/5zIwhgutlY
— Kalanidhi Naithani IPS (@ipsnaithani) October 28, 2020
जल्द शुरू होगा जनसंपर्क
एसएसपी कलानिधि नैथानी का कहना है कि जल्द थाना प्रभारी और चौकी प्रभारी जनसंपर्क शुरू करेंगे और इस विषय में जागरूकता अभियान चलाया जाएगा. लोग ज्यादा से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे लगाएंगे, तो उनके घर की निगरानी होगी, साथ-साथ आसपास की भी निगरानी होगी. इससे ज्यादा से ज्यादा एरिया कैमरे की निगरानी में कवर हो पाएगा और अपराधियों पर नजर रखने में पुलिस को तीसरी आंख का सहारा मिल पाएगा.
बढ़ता अपराध पुलिस के लिए सिर दर्द
हाल ही में गाजियाबाद में हुए बढ़ते अपराध पुलिस के लिए सिरदर्द बन गए हैं. कुछ हाईप्रोफाइल इलाकों में भी वारदात होने के बाद पुलिस के हाथ कोई सीसीटीवी नहीं लग पाया, क्योंकि आसपास कोई सरकारी सीसीटीवी नहीं लगा हुआ था. पॉश इलाकों में भी लोगों के घरों में सीसीटीवी कैमरे की निगरानी नहीं पाई गई थी. इसलिए पुलिस पूरा सुराग नहीं खंगाल पाई.