गाजियाबाद: एसएसपी कलानिधि नैथानी ने कानून व्यवस्था में सुधार के लिए 31 दारोगा का ट्रांसफर कर दिया है. ये सभी दारोगा एक साल से ज्यादा एक ही पुलिस चौकी में तैनात थे.
जिले की कानून-व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए एसएसपी कलानिधि नैथानी समय-समय पर जरूरी कदम उठाते हैं. हाल ही में उन्होंने एक लिस्ट तैयार करवाई थी. लिस्ट ऐसे दारोगा की थी, जो लंबे समय से एक ही पुलिस चौकी में जमे हुए हैं. उस लिस्ट का संज्ञान लेते हुए एसएसपी ने सभी 31 दारोगा के ट्रांसफर का आदेश दिया है. ट्रांसफर किए गए 31 दारोगा में से 9 को चौकी इंचार्ज पद से हटा दिया गया है. इनकी जगह 2015 बैच के नए दारोगा को प्राथमिकता देते हुए चौकी इंचार्ज नियुक्त किया गया है.
जिन पुलिसकर्मियों के ट्रांसफर किए गए हैं, उनमें से कुछ के कार्य में लापरवाही से संबंधित बातें भी एसएसपी को पता चली थी. जिसके कारण यह ट्रांसफर किए गए हैं. हालांकि यह एक चेतावनी है. एसएससी कलानिधि नैथानी समय-समय पर इस संबंध में पुलिसकर्मियों को अवगत कराते रहते हैं कि कार्य में लापरवाही पर एक्शन जरूर लिया जाएगा.