गाजियाबाद: जिले की पुलिस की छवि बेहतर करने को लेकर एसएसपी कलानिधि नैथानी एक्शन मोड में हैं. वो लगातार थानों के औचक निरीक्षण कर रहे हैं. इसी को लेकर एसएसपी ने विजयनगर थाने का औचक निरीक्षण किया.
पुराने मामलों के समाधान का दिया निर्देश
इसी सिलसिले में एसएसपी कलानिधि नैथानी शनिवार को थाना विजयनगर औचक निरीक्षण पर पहुंचे. एसएसपी ने वहां पर थाना कार्यालय, हवालात, कंप्यूटर कार्यालय और कर्मचारियों के बैरक का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने लंबित पड़ी मामलों के जल्द समाधान को लेकर सख्ती से निर्देश दिया.
'पीड़ितों की जल्द हो सुनवाई'
एसएसपी ने थाना प्रभारी और दूसरे थाना स्टाफ को थाने पर आने वाले आगंतुकों/पीड़ितों की सुनवाई करने, जरूरत पड़ने पर FIR दर्ज करने के साथ ही उनकी समस्या का जल्द निवारण करने का निर्देश दिया. इसके साथ ही थाने में मौजूद पूरे स्टाफ को साफ-सफाई रखने और अभिलेखों को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए.