गाजियाबाद : गाजियाबाद के लोनी बॉर्डर इलाके में कपड़े के शोरूम में आग लग गई. अग्निकांड में शोरूम पूरी तरह से राख हो गया, जिसमें करीब 20 लाख रुपये का नुकसान बताया जा रहा है.
आग पर काबू पाने के लिए दमकल की 5 गाड़ियां मौके पर पहुंची थीं और कई घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. कपड़े के शोरूम में भारी मात्रा में रेडीमेड गार्मेंट पार्टिकल रखा हुआ था.
शॉर्ट सर्किट से लगी आग
आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. हालांकि दमकल विभाग का कहना है कि मामले की जांच-पड़ताल के बाद ही आग लगने का सही कारण साफ हो पाएगा. आग इतनी भयानक थी कि उसकी लपटें आसपास के घरों में भी जा रही थीं, जिससे दमकल विभाग को आग पर काबू पाने में काफी परेशानी हुई. मामले में चीफ फायर ऑफिसर सुनील कुमार का कहना है कि शोरूम में आग बुझाने से संबंधित इंतजाम थे या नहीं इस पर जांच की जाएगी.