नई दिल्लीः देशभर में लॉकडाउन होने के बाद दिल्ली से गाजियाबाद होते हुए हजारों लोग पलायन कर रहे हैं. अपने छोटे-छोटे बच्चों के साथ लोग पैदल ही जा रहे हैं. यहां से लोग सिर पर सामान रख कई किलोमीटर का सफर करने को तैयार हैं. ऐसे में कुछ लोग इन गरीब मजदूरों के लिए मसीहा बनकर सामने आ रहे हैं.
इसी कड़ी में पुरानी सब्जी मंडी के आलू प्याज वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष श्रीपाल यादव मंडी के अन्य व्यापारियों के साथ मिलकर खाना, चाय, पानी और फल वितरित कर रहे हैं. लॉकडाउन घोषित होने के दूसरे दिन से ही श्रीपाल यादव अपने साथियों के साथ विभिन्न स्थानों पर मजदूरों का पेट भर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें- लंदन से आगरा लौटी युवती कोरोना पॉजिटिव, ताजनगरी में संक्रमितों की संख्या हुई दस
'गरीबों की मदद को आगे आएं लोग'
श्रीपाल यादव ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को इस संकट की घड़ी में आगे आकर गरीबों की मदद करनी चाहिए, जिससे कि कोई भी व्यक्ति भूखा न रहे. वहीं पलायन की बात की जाए तो कई ऐसे मजदूर हैं, जो अपने छोटे-छोटे बच्चों को सामान के साथ कंधे पर उठाकर पैदल ही अपने गांव जाने के लिए निकल रहे हैं. लोगों को लग रहा है कि महामारी से पहले भूख उनके प्राण ले लेगी.