गाजियाबाद: राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद (Ghaziabad) के ट्रॉनिका सिटी थाना क्षेत्र (Tronica City Police Station Area) में बीती 26 मई को हुई करीब एक करोड़ रुपए की डकैती के मामले में पुलिस के हाथ अहम सुराग लगे हैं. मेरठ जोन के एडीजी (ADG Meerut Zone) राजीव सब्बरवाल रविवार को पीड़ित परिवार के घर पहुंचे. उन्होंने कहा कि इस मामले का खुलासा जल्द ही कर दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें- CP दिल्ली ने लिया अनलॉक की तैयारियों का जायजा, लॉकडाउन में भी बढ़ रही वारदातें
पुलिस को परिवार के करीबी पर शक
सूत्रों के मुताबिक पुलिस को जानकारी मिली है कि वारदात को अंजाम देने में परिवार का कोई करीबी शामिल हो सकता है. इस बीच पुलिस के हाथ कुछ अमह सबूत लगे हैं, जिन्हें फॉरेंसिक जांच (Forensic investigation) के लिए भेजा गया है. फिलहाल इन सबूतों के बारे में पुलिस कोई जानकारी साझा नहीं कर रही है. इस बीच पुलिस के सामने सबसे बड़ा सवाल यह है कि प्लॉट बेचने के बाद घर में आई मोटी रकम की जानकारी बदमाशों को कैसे लगी. बदमाशों को यह भी पता था कि रकम किस अलमारी में रखी हुई है. ऐसे में परिवार के किसी करीबी के शामिल होने का शक बढ़ाता जा रहा है.
ये भी पढ़ें- अलीगढ़ शराब कांड के बाद नोएडा में आबकारी विभाग एक्शन मूड में आया
हजारों फोन नंबरों का डाटा खंगाल रही पुलिस
साथ ही पुलिस यह भी पता लगाने में जुटी है कि वारदात के दिन लूट वाले समय में इलाके में कितने मोबाइल नंबर एक्टिव थे. उन सब का डंप डाटा निकालकर भी पुलिस जांच पड़ताल को आगे बढ़ा रही है. इसके अलावा प्लॉट की डील होने के बाद से परिवार से संबंधित फोन नंबरों पर कहां-कहां से फोन कॉल आ रहे थे इस पर भी जानकारी जुटाई जा रही है. माना जा रहा है कि जल्द से जल्द पुलिस मामले में चौंकाने वाला कोई खुलासा कर सकती है. लॉकडाउन के दौरान हुई करीब एक करोड़ पर की लूट स्थानीय पुलिस पर कई सवाल खड़े कर रही है, लेकिन पुलिस अधिकारी चाहते हैं कि जल्द से जल्द सभी सवालों के जवाब सामने आ जाएं.
ये भी पढ़ें-ग्रेटर कैलाश पुलिस ने दो झपटमारों को किया गिरफ्तार
26 मई को दिया गया था वारदात को अंजाम
यह मामला ट्रॉनिका सिटी थाना क्षेत्र (Tronica City Police Station Area) के अंसल कॉलोनी का था. जहां बीती 26 मई को घर में घुसे 6 बदमाशों ने करीब एक करोड़ रुपए की लूट को अंजाम दिया था. इस मामले में पुलिस सुराग खंगाल रही है. जानकारी के मुताबिक बदमाशों को पकड़ने के लिए पुलिस की जांच का दायरा कई राज्यों तक गया है. रविवार को मौके पर पहुंचे एडीजी मेरठ जोन (ADG Meerut Zone) राजीव सब्बरवाल का कहना है कि पुलिस के हाथ अहम सुराग लगे हैं और जल्द मामले का खुलासा कर दिया जाएगा.