ETV Bharat / state

गाजियाबाद: नामी लुटेरों के कारनामे, जिस घर को लूटते वहीं खाते थे खाना - नामी चोरों के कारनामे

आपने अक्सर चोरी-लूटपाट के किस्से तो सुने होंगे, लेकिन आज जो मामला सामने आया है. वह बेहद हैरान कर देने वाला है क्योकि इन चोरों का चोरी करने का अंदाज कुछ निराला है. जिसमें यह लुटेरे लूट की वारदात को अंजाम देने के बाद घर में रखा खाना भी खा जाया करते थे.

etv bharat
नामी चोरों के कारनामे.
author img

By

Published : Jan 30, 2020, 8:10 PM IST

गाजियाबाद: पुलिस ने ऐसे लुटेरों को गिरफ्तार किया है, जो लूट के बाद घर में रखा खाना भी खा जाया करते थे. इन भूखे लुटेरों के पास से लाखों रुपए की ज्वेलरी भी बरामद की गई है. यह बदमाश खास तरीके के घरों को निशाना बनाते थे.

नामी बदमाशों के कारनामे.


शादी वाले घरों को निशाना बनाना
पुलिस के मुताबिक यह गैंग आउटस्कर्ट्स में मकान ढूंढता था और वहां पर ऐसे घर चयनित करता था, जिसमें शादी होने वाली हो. इस गैंग को लगता था कि उस घर में ज्यादा माल के साथ-साथ ज्यादा खाना भी मिलेगा.

लूट के दौरान अंडे उबाले
हाल ही में इन लुटेरों ने मसूरी इलाके में एक लूट की थी. इस घर में शादी होने वाली थी. यहां से शातिर अपराधी लाखों रुपए की ज्वेलरी लेकर फरार हो गए थे. लेकिन इस दौरान घरवालों को बंधक बनाया और घर में रखे हुए अंडे उबाल कर भी खाए थे. जिसके बाद ये चोर फरार हो गए.

लाखों का माल बरामद
बदमाशों से लाखों का माल बरामद हुआ है, जिसमें ज्वेलरी शामिल है. बदमाशों के कुछ साथी मेरठ में भी गिरफ्तार किए गए हैं. जिनसे पुलिस रिमांड के दौरान बड़े खुलासे भी सामने आए हैं.

गाजियाबाद: पुलिस ने ऐसे लुटेरों को गिरफ्तार किया है, जो लूट के बाद घर में रखा खाना भी खा जाया करते थे. इन भूखे लुटेरों के पास से लाखों रुपए की ज्वेलरी भी बरामद की गई है. यह बदमाश खास तरीके के घरों को निशाना बनाते थे.

नामी बदमाशों के कारनामे.


शादी वाले घरों को निशाना बनाना
पुलिस के मुताबिक यह गैंग आउटस्कर्ट्स में मकान ढूंढता था और वहां पर ऐसे घर चयनित करता था, जिसमें शादी होने वाली हो. इस गैंग को लगता था कि उस घर में ज्यादा माल के साथ-साथ ज्यादा खाना भी मिलेगा.

लूट के दौरान अंडे उबाले
हाल ही में इन लुटेरों ने मसूरी इलाके में एक लूट की थी. इस घर में शादी होने वाली थी. यहां से शातिर अपराधी लाखों रुपए की ज्वेलरी लेकर फरार हो गए थे. लेकिन इस दौरान घरवालों को बंधक बनाया और घर में रखे हुए अंडे उबाल कर भी खाए थे. जिसके बाद ये चोर फरार हो गए.

लाखों का माल बरामद
बदमाशों से लाखों का माल बरामद हुआ है, जिसमें ज्वेलरी शामिल है. बदमाशों के कुछ साथी मेरठ में भी गिरफ्तार किए गए हैं. जिनसे पुलिस रिमांड के दौरान बड़े खुलासे भी सामने आए हैं.

Intro:गाजियाबाद। पुलिस ने ऐसे लुटेरों को गिरफ्तार किया है, जो लूट के बाद घर में रखा खाना भी खा कर जाया करते थे। इन भूखे लुटेरों के पास से लाखों रुपए की ज्वेलरी भी बरामद की गई है। यह बदमाश खास तरीके के घरों को निशाना बनाते थे।


Body:शादी वाले घरों का निशाना

पुलिस के मुताबिक यह गैंग आउटस्कर्ट्स में मकान ढूंढता था। और वहां पर ऐसे घर चयनित करता था जिसमें शादी होने वाली हो। इस गैंग को लगता था कि उस घर में ज्यादा माल मिलेगा। और वहीं पर लूटपाट करता था।


लूट के दौरान अंडे उबाले

हाल ही में इन्होंने मसूरी इलाके में एक लूट की थी। इस घर में शादी होने वाली थी। वहां से लाखों रुपए की जूलरी लेकर फरार हो गए थे।घर वालों को बंधक बनाया हुआ था।और उसी दौरान इन्होंने घर में रखे हुए अंडे उबल कर भी खाए थे।



Conclusion:लाखों का माल बरामद

बदमाशों से लाखों का माल बरामद हुआ है जिसमें ज्वेलरी शामिल है ।बदमाशों के कुछ साथी मेरठ में भी गिरफ्तार किए गए हैं ।जिनसे बड़े खुलासे हुए हैं।

बाईट नीरज कुमार एस पी देहात
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.