गाजियाबाद: पुलिस ने ऐसे लुटेरों को गिरफ्तार किया है, जो लूट के बाद घर में रखा खाना भी खा जाया करते थे. इन भूखे लुटेरों के पास से लाखों रुपए की ज्वेलरी भी बरामद की गई है. यह बदमाश खास तरीके के घरों को निशाना बनाते थे.
शादी वाले घरों को निशाना बनाना
पुलिस के मुताबिक यह गैंग आउटस्कर्ट्स में मकान ढूंढता था और वहां पर ऐसे घर चयनित करता था, जिसमें शादी होने वाली हो. इस गैंग को लगता था कि उस घर में ज्यादा माल के साथ-साथ ज्यादा खाना भी मिलेगा.
लूट के दौरान अंडे उबाले
हाल ही में इन लुटेरों ने मसूरी इलाके में एक लूट की थी. इस घर में शादी होने वाली थी. यहां से शातिर अपराधी लाखों रुपए की ज्वेलरी लेकर फरार हो गए थे. लेकिन इस दौरान घरवालों को बंधक बनाया और घर में रखे हुए अंडे उबाल कर भी खाए थे. जिसके बाद ये चोर फरार हो गए.
लाखों का माल बरामद
बदमाशों से लाखों का माल बरामद हुआ है, जिसमें ज्वेलरी शामिल है. बदमाशों के कुछ साथी मेरठ में भी गिरफ्तार किए गए हैं. जिनसे पुलिस रिमांड के दौरान बड़े खुलासे भी सामने आए हैं.