ETV Bharat / state

फिर जहरीली हुई गाजियाबाद की हवा, 500 के करीब पहुंचा AQI - गाजियाबाद हिंदी समाचार

गाजियाबाद में एयर क्वालिटी इंडेक्स गंभीर श्रेणी में पहुंच गया है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार गाजियाबाद के कई इलाकों का AQI 400 के ऊपर दर्ज किया गया है.

शहर की हवा जहरीली.
शहर की हवा जहरीली.
author img

By

Published : Jan 1, 2021, 3:44 PM IST

गाजियाबाद: दिल्ली एनसीआर की हवा लगातार जहरीली होती जा रही है. गाजियाबाद पर भी प्रदूषण का साया मंडरा रहा है. यहां एयर क्वालिटी इंडेक्स गंभीर श्रेणी में पहुंच गया है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, गाजियाबाद का एयर क्वालिटी इंडेक्स 464 रहा, जो गंभीर श्रेणी में आता है.

गाजियाबाद की हवा जहरीली हुई.

गाजियाबाद के वसुंधरा इलाके की बात करें, तो यहां का एयर क्वालिटी इंडेक्स जनपद में सबसे अधिक दर्ज किया गया है. वसुंधरा का एयर क्वालिटी इंडेक्स 478 दर्ज किया गया है. जिला प्रशासन द्वारा लगातार प्रदूषण फैलाने वाली इकाइयों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है, लेकिन प्रदूषण स्तर में कुछ खासा गिरावट देखने को नहीं मिल रही है.

प्रमुख इलाकों का प्रदूषण स्तर

इलाका AQI
इंदिरापुरम467
वसुंधरा478
संजय नगर446
लोनीNA

विशेषज्ञों का कहना है कि दिल्ली एनसीआर में आने वाले समय में एयर क्वालिटी इंडेक्स में और बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है. बीते कई सालों से देखने को मिला है कि नवंबर का महीना शुरू होते ही दिल्ली एनसीआर में प्रदूषण पहरा जमाना शुरू कर देता है. दिसंबर और जनवरी में प्रदूषण के स्तर में रिकॉर्ड तोड़ बढ़ोतरी होनी शुरू हो जाती है.

ये भी पढ़ें: गाजियाबाद: नए साल की सुबह कोहरे और ठंड के डबल अटैक के साथ

क्या है AQI ?

AQI यानी वायु गुणवत्ता सूचकांक का उपयोग सरकारी एजेंसियों द्वारा जनता को ये बताने के लिए किया जाता है कि वर्तमान में वायु कितनी प्रदूषित है. प्रदूषण का स्तर जब 0-50 होता है तो इसे अच्छी श्रेणी में माना जाता है. 51-100 को संतोषजनक, 101-200 को मध्यम, 201-300 को खराब, 301-400 को अत्यंत खराब, 400-500 को गंभीर और 500 से ऊपर एयर क्वालिटी इंडेक्स को बेहद गंभीर माना जाता है.

गाजियाबाद: दिल्ली एनसीआर की हवा लगातार जहरीली होती जा रही है. गाजियाबाद पर भी प्रदूषण का साया मंडरा रहा है. यहां एयर क्वालिटी इंडेक्स गंभीर श्रेणी में पहुंच गया है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, गाजियाबाद का एयर क्वालिटी इंडेक्स 464 रहा, जो गंभीर श्रेणी में आता है.

गाजियाबाद की हवा जहरीली हुई.

गाजियाबाद के वसुंधरा इलाके की बात करें, तो यहां का एयर क्वालिटी इंडेक्स जनपद में सबसे अधिक दर्ज किया गया है. वसुंधरा का एयर क्वालिटी इंडेक्स 478 दर्ज किया गया है. जिला प्रशासन द्वारा लगातार प्रदूषण फैलाने वाली इकाइयों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है, लेकिन प्रदूषण स्तर में कुछ खासा गिरावट देखने को नहीं मिल रही है.

प्रमुख इलाकों का प्रदूषण स्तर

इलाका AQI
इंदिरापुरम467
वसुंधरा478
संजय नगर446
लोनीNA

विशेषज्ञों का कहना है कि दिल्ली एनसीआर में आने वाले समय में एयर क्वालिटी इंडेक्स में और बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है. बीते कई सालों से देखने को मिला है कि नवंबर का महीना शुरू होते ही दिल्ली एनसीआर में प्रदूषण पहरा जमाना शुरू कर देता है. दिसंबर और जनवरी में प्रदूषण के स्तर में रिकॉर्ड तोड़ बढ़ोतरी होनी शुरू हो जाती है.

ये भी पढ़ें: गाजियाबाद: नए साल की सुबह कोहरे और ठंड के डबल अटैक के साथ

क्या है AQI ?

AQI यानी वायु गुणवत्ता सूचकांक का उपयोग सरकारी एजेंसियों द्वारा जनता को ये बताने के लिए किया जाता है कि वर्तमान में वायु कितनी प्रदूषित है. प्रदूषण का स्तर जब 0-50 होता है तो इसे अच्छी श्रेणी में माना जाता है. 51-100 को संतोषजनक, 101-200 को मध्यम, 201-300 को खराब, 301-400 को अत्यंत खराब, 400-500 को गंभीर और 500 से ऊपर एयर क्वालिटी इंडेक्स को बेहद गंभीर माना जाता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.