गाजियाबाद: राजधानी से सटे जनपद गाजियाबाद में पुलिस करोड़ों रुपये की चोरी करने वाले चोरों की संपत्ति जब्त करने वाली है. बता दें कि कल गाजियाबाद पुलिस ने मुखलाल नाम के चोर को उसके साथी समेत गिरफ्तार किया था. जिनके पास से लाखों रुपये की नकदी और जेवर बरामद किए गए थे. पुलिस की पूछताछ में पता चला कि मुखलाल ने अब तक सैकड़ों चोरियां की हैं. इन चोरियों से उसने भारी भरकम संपत्ति बना ली है.
संपत्ति के लिस्ट हुई तैयार
मेरठ से लेकर दिल्ली तक इस चोर की करोड़ो रुपए की संपत्ति है. पुलिस ने इस शातिर चोर की संपत्ति की लिस्ट तैयार कर ली है. पुलिस का कहना है कि उनकी संपत्ति को जल्द ज़ब्त कर लिया जाएगा. मुखलाल के बारे में पता चला है कि वो पूरी तैयारी के साथ ही घरों में चोरी किया करता था. जिसे कल रात गाजियाबाद पुलिस ने पकड़ा था.
ये भी देखें:- गाज़ियाबाद: 'अन्नदाताओं' का जिला मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन
एक करोड़ की चोरी में था शामिल
हाल ही में हुई एक करोड़ रुपये की चोरी में भी मुखलाल शामिल था. कई बार मुखलाल लोगों के घरों में नौकर बन कर भी काम करता था और वहां पर भी वारदात को अंजाम दिया करता था. नटवरलाल की तरह मुखलाल भी अकेला ही काम करता था, या हर बार अपने साथ को बदला करता था.