ETV Bharat / state

गाजियाबादः पुलिसकर्मियों को कोरोना से बचाने के लिए हेल्प डेस्क शुरू

दिल्ली से सटे गाजियाबाद के मुरादनगर में कोरोना के कहर से पुलिसकर्मियों को बचाने के लिए पुलिस स्टेशन के मेन गेट पर हेल्प डेस्क की शुरुआत की गई है, ताकि पीड़ित व्यक्ति सीधा पुलिस स्टेशन में प्रवेश न कर सके.

ghaziabad police started helpdesk  to protect policemen from corona virus
पुलिसकर्मियों को कोरोना से बचाने के लिए गाजियाबाद पुलिस की नई कवायद.
author img

By

Published : May 14, 2020, 10:07 AM IST

गाजियाबादः मुरादनगर पुलिस स्टेशन के मेन गेट पर एक हेल्प डेस्क लगाई गई है, जिससे कि पुलिस स्टेशन के अंदर भीड़ इकट्ठा न हो. इसके साथ ही मेन गेट पर अवरोधक भी लगाए गए हैं, जिससे कि पुलिस स्टेशन के अंदर सीधे वाहन न जा सके और बड़ी संख्या में लोगों को पुलिस स्टेशन में एकत्रित होने से रोका जा सके.

पुलिसकर्मियों को कोरोना से बचाने के लिए गाजियाबाद पुलिस की नई कवायद.

मुरादनगर पुलिस स्टेशन के मेन गेट पर जिन पुलिसकर्मियों की हेल्प डेस्क पर ड्यूटी लगाई गई है, उन्हें पूरी सावधानी बरतने के निर्देश दिए गए हैं. पुलिसकर्मी मास्क के साथ सैनिटाइजर का भी इस्तेमाल करेंगे. साथ ही शिकायत लेकर आने वाले लोगों के हाथों को सैनिटाइज करने के बाद ही उनकी बातों को सुनेंगे.

गाजियाबाद: रात में लोगों की एंट्री रोकने के लिए पुलिस ने बनाया प्लान

गाजियाबाद पुलिस द्वारा लोगों से अपील की गई कि वह भी सुरक्षा के साथ पुलिस स्टेशन पहुंचे. गाजियाबाद जिले में कोरोना वायरस की दस्तक के साथ ही पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लाॅकडाउन का पालन कराने में लगी हुई है. इस दौरान कई पुलिसकर्मी भी बीमारी की चपेट में आ गए, जिसे देखते हुए जिले के पुलिस स्टेशनों के मेन गेट पर हेल्प डेस्क की शुरुआत की गई है.

गाजियाबादः मुरादनगर पुलिस स्टेशन के मेन गेट पर एक हेल्प डेस्क लगाई गई है, जिससे कि पुलिस स्टेशन के अंदर भीड़ इकट्ठा न हो. इसके साथ ही मेन गेट पर अवरोधक भी लगाए गए हैं, जिससे कि पुलिस स्टेशन के अंदर सीधे वाहन न जा सके और बड़ी संख्या में लोगों को पुलिस स्टेशन में एकत्रित होने से रोका जा सके.

पुलिसकर्मियों को कोरोना से बचाने के लिए गाजियाबाद पुलिस की नई कवायद.

मुरादनगर पुलिस स्टेशन के मेन गेट पर जिन पुलिसकर्मियों की हेल्प डेस्क पर ड्यूटी लगाई गई है, उन्हें पूरी सावधानी बरतने के निर्देश दिए गए हैं. पुलिसकर्मी मास्क के साथ सैनिटाइजर का भी इस्तेमाल करेंगे. साथ ही शिकायत लेकर आने वाले लोगों के हाथों को सैनिटाइज करने के बाद ही उनकी बातों को सुनेंगे.

गाजियाबाद: रात में लोगों की एंट्री रोकने के लिए पुलिस ने बनाया प्लान

गाजियाबाद पुलिस द्वारा लोगों से अपील की गई कि वह भी सुरक्षा के साथ पुलिस स्टेशन पहुंचे. गाजियाबाद जिले में कोरोना वायरस की दस्तक के साथ ही पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लाॅकडाउन का पालन कराने में लगी हुई है. इस दौरान कई पुलिसकर्मी भी बीमारी की चपेट में आ गए, जिसे देखते हुए जिले के पुलिस स्टेशनों के मेन गेट पर हेल्प डेस्क की शुरुआत की गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.