गाजियाबाद: दिल्ली चुनाव को देखते हुए गाजियाबाद से 36 बदमाशों को जिला बदर किया गया. 50 बदमाशों की हिस्ट्री शीट खोली गई और 55 वारंटियों को जेल भेजा गया. यही नहीं शांति भंग करने वाले 440 लोगों की गिरफ्तारी की गई. ये जानकारी एसएसपी कलानिधि नैथानी ने दी.
इसे भी पढ़ें- गाजियाबाद: पेटीएम पेमेंट बैंक को हैक कर गायब किए लाखों रुपये, जांच जारी
'रुपये और शराब की आवाजाही पर निगरानी'
कलानिधि नैथानी ने बताया कि आम तौर पर चुनाव में रुपये और शराब की आवाजाही बढ़ जाती है. अवैध रूप से पैसे और शराब को इधर से उधर किया जाता है. मुख्य रूप से पुलिस की नजर इन्हीं दो चीजों पर थी. इसलिए पूरी तरह से चेकिंग अभियान चलाया गया और लगभग हर गाड़ी को चेक किया गया.