नई दिल्ली/ गाजियाबाद: गाजियाबाद में वायु गुणवत्ता बेहद खराब श्रेणी में दर्ज की गई. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड(Central Pollution Control Board) द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार गाजियाबाद में दोपहर दो बजे बजे एयर क्वालिटी इंडेक्स (air quality index) 220 रहा, जो खराब श्रेणी में आता है. गाजियाबाद के वसुंधरा में प्रदूषण स्तर की बात करें तो यहां का एयर क्वालिटी इंडेक्स (air quality index) जनपद में सबसे अधिक 234 दर्ज किया गया है. बता दें, सीपीसीबी के आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली एनसीआर में सबसे प्रदूषित शहर गाजियाबाद है.
गाजियाबाद में प्रदूषण स्तर पर:
इंदिरापुरम : 217
वसुंधरा : 234
संजय नगर : 199
लोनी : 230
NCR में प्रदूषण का स्तर :
गुरुग्राम: 185
नोएडा ग्रेटर: 192
नोएडा: 191
दिल्ली: 170
गाजियाबाद: 220
एयर क्वालिटी इंडेक्स (air quality index) जब 0-50 होता है तो इसे 'अच्छी श्रेणी में माना जाता है. 51-100 को 'संतोषजनक', 101-200 को 'मध्यम', 201-300 को 'खराब', 301-400 को 'अत्यंत खराब', 400-500 को 'गंभीर' और 500 से ऊपर air quality index को 'बेहद गंभीर' माना जाता है.