गाजियाबाद: जिले में रुपए के लेनदेन को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट होने का मामला सामने आया है. यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई जिसके वायरल (ghaziabad home thrashing video viral) होने के बाद पुलिस इसकी जांच में जुट गई है.
दरअसल, मामला गाजियाबाद के सिहानी गेट थाना क्षेत्र के राकेश मार्ग का है. लोगों ने बताया कि कुछ दिन पहले इलाके के रहने वाले प्रशांत नाम के व्यक्ति ने कुणाल नामक व्यक्ति को 26 लाख रुपए में अपना मकान बेचा था. लेकिन 26 लाख रुपये के बजाए कुणाल ने केवल 9 लाख रुपये आरटीजीएस के माध्यम से दिए और बाकी के पैसे नहीं दिए. शिकायत के बाद यह मामला कोर्ट जा पहुंचा और फिलहाल विधाराधीन है.
इसी क्रम में नाराज व्यक्ति ने अपने साथियों को साथ घर में घुसकर जमकर मारपीट की. यह पूरी घटना वहां मौजूद सीसीटीवी में कैद हो गई. वीडियो में महिला को भी बीच बचाव करते हुए देखा जा सकता है. बताया कि मामला संज्ञान में आने के बाद पुलिस अब वीडियो के आधार पर मामले की जांच पड़ताल कर रही है. वहीं घटना पर बात करते हुए पुलिस ने बताया कि मामला दो पक्षों के बीच झगड़े का है. फिलहाल यह पता लगाया जा रहा है कि झगड़े की मुख्य वजह क्या थी. हालांकि इसे रुपये के लेन-देन के कारण आपसी झगड़े का मामला बताया जा रहा है लेकिन जांच के बाद ही इसकी असल वजह सामने आ पाएगी और इसी के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें-ग्रेटर नोएडा में कूड़ा डालने को लेकर दो पक्षों में हुई जमकर मारपीट