गाजियाबाद/लखनऊ: गाजियाबाद के ट्रोनिका सिटी इलाके में चलती टैक्सी में अचानक आग लग गई. आग लगने का कारण साफ नहीं हो पाया है. ड्राइवर ने किसी तरह से कूद कर अपनी जान बचाई.
कोहरे के दौरान हुआ हादसा
ट्रोनिका सिटी में दिल्ली सहारनपुर रोड के पास आवास विकास दफ्तर के नजदीक यह हादसा हुआ. हादसा सुबह के समय तब हुआ जब कोहरा भी काफी ज्यादा था. सुबह के समय आवास विकास की तरफ जाने वाले लोग पास में मौजूद थे. उन्होंने ड्राइवर की मदद की और गाड़ी से बाहर निकाला साथ ही आग बुझाने में भी लोगों का काफी सहयोग रहा.
इसे भी पढ़ें- गाजियाबाद में कोहरे का कहर, विजिबिलिटी हुई जीरो
मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ी
खबर मिलने के बाद दमकल विभाग की टीम भी मौके पर पहुंच गई, लेकिन जब तक आग पर काबू पाया जाता गाड़ी 80 फ़ीसदी तक जल गई थी. बताया जा रहा है कि दिल्ली सहारनपुर रोड से होते हुए ट्रॉनिका सिटी में सवारी लेने के लिए ड्राइवर जा रहा था और उसी दौरान ये हादसा हुआ.