गाजियाबादः जनपद गाजियाबाद के प्राचीन दूधेश्वर नाथ मंदिर की तरफ से महाकुंभ मेले में भंडारे की सामग्री भेजी गई. मंदिर के महंत नारायण गिरी ने भंडारे के ट्रक को हरी झंडी दिखाई और हरिद्वार के लिए रवाना कर दिया. महंत नारायण गिरी का कहना है कि कोरोना के चलते इस बार महाकुंभ में सिर्फ संत समाज के भंडारे का आयोजन किया गया है. रोजाना 500 संत महात्माओं के खाने की व्यवस्था दूधेश्वर नाथ मंदिर ट्रस्ट की तरफ से की जा रही है. जिसके लिए गुरुवार को पहली कड़ी में ट्रक के माध्यम से भंडारे की सामग्री रवाना की गई है.
संत समाज की तैयारियां जोरों पर
महंत नारायण गिरी ने बताया कि संत समाज की तैयारियां पहले से ही महाकुंभ को लेकर जोरों से चल रही थी. महाकुंभ को लेकर 4 साल का इंतजार करना पड़ता है, लेकिन इस बार महाकुंभ कोरोना काल में आया है. जिसको लेकर संत समाज भी पूरी तरह से एहतियात बरत रहा है.
यह भी पढ़ेंः-मुरादनगर में पार्कों की कमी, रेलवे स्टेशन पर वक्त गुजारते हैं बुजुर्ग, देखें ग्राउंड रिपोर्ट
'लगातार जाती रहेगी सामग्री'
महंत नारायण गिरी ने आगे बताया कि महाकुंभ के चलने के दौरान लगातार भंडारे की सामग्री भेजी जाती रहेगी. पिछले कई महाकुंभ में दूधेश्वर नाथ मंदिर ट्रस्ट की तरफ से इसी तरह से सामग्री भेजी जाती है, जिसको इस बार भी जारी रखता गया है.
यह भी पढ़ेंः-गाजियाबाद: कोरोना प्रभावित राज्यों से NCR में आने वालों पर स्वास्थ्य विभाग की नजर