ETV Bharat / state

गौरव चंदेल हत्याकांड: गाजियाबाद से बरामद हुई टियागो कार - Noida / Ghaziabad Police

गौरव चंदेल हत्याकांड में अब एक नया पहलू सामने आ गया है. जहां गौरव चंदेल की कार गाजियाबाद के आकाश नगर में मिली थी, वहीं अब आकाश नगर इलाके से कुछ दूरी पर संदिग्ध हालत में एक टियागो कार पुलिस ने बरामद की है.

गौरव चंदेल हत्याकांड
गौरव चंदेल हत्याकांड
author img

By

Published : Jan 19, 2020, 1:53 PM IST

गाजियाबाद: गौरव चंदेल हत्याकांड नोएडा और गाजियाबाद का चर्चित केस बन चुका है. इस केस में अब नई-नई चीजें सामने आ रही हैं. जहां गौरव की गाड़ी मंगलवार को गाजियाबाद के आकाश नगर से बरामद की गई थी, वहीं अब आकाश नगर इलाके से थोड़ी ही दूरी पर लूटी गई टियागो गाड़ी भी पुलिस ने बरामद कर ली है.

गाजियाबाद में मिली टियागो गाड़ी.

संदिग्ध हालत में मिली टियागो
टियागो गाड़ी संदिग्ध हालत में खड़ी मिली. गाड़ी मिलने की जगह से थोड़ी ही दूरी पर मंगलवार की रात को गौरव की गाड़ी बदमाशों ने छोड़ी थी. उसी रात को ही यह टियागो गाड़ी चिराग नाम के युवक से कविनगर इलाके से लूटी गई थी.

बदमाश दे रहे पुलिस को चुनौती
मतलब साफ है कि बदमाश पुलिस को चुनौती देकर ये बता रहे हैं कि पुलिस उन तक नहीं पहुंच पा रही है. बदमाश लगातार गाजियाबाद और नोएडा के बीच ही घूम रहे हैं. सूत्रों के मुताबिक बदमाशों ने टियागो गाड़ी आकाश नगर से थोड़ी दूरी पर सुनसान इलाके में मंगलवार को ही खड़ी कर दी थी. पुलिस को भी जानकारी मिल गई थी, लेकिन पुलिस ने यह मामला छुपाए रखा, क्योंकि पुलिस को लगा था कि शायद इस टियागो गाड़ी को लेने के लिए कोई आएगा.

गाजियाबाद: गौरव चंदेल हत्याकांड नोएडा और गाजियाबाद का चर्चित केस बन चुका है. इस केस में अब नई-नई चीजें सामने आ रही हैं. जहां गौरव की गाड़ी मंगलवार को गाजियाबाद के आकाश नगर से बरामद की गई थी, वहीं अब आकाश नगर इलाके से थोड़ी ही दूरी पर लूटी गई टियागो गाड़ी भी पुलिस ने बरामद कर ली है.

गाजियाबाद में मिली टियागो गाड़ी.

संदिग्ध हालत में मिली टियागो
टियागो गाड़ी संदिग्ध हालत में खड़ी मिली. गाड़ी मिलने की जगह से थोड़ी ही दूरी पर मंगलवार की रात को गौरव की गाड़ी बदमाशों ने छोड़ी थी. उसी रात को ही यह टियागो गाड़ी चिराग नाम के युवक से कविनगर इलाके से लूटी गई थी.

बदमाश दे रहे पुलिस को चुनौती
मतलब साफ है कि बदमाश पुलिस को चुनौती देकर ये बता रहे हैं कि पुलिस उन तक नहीं पहुंच पा रही है. बदमाश लगातार गाजियाबाद और नोएडा के बीच ही घूम रहे हैं. सूत्रों के मुताबिक बदमाशों ने टियागो गाड़ी आकाश नगर से थोड़ी दूरी पर सुनसान इलाके में मंगलवार को ही खड़ी कर दी थी. पुलिस को भी जानकारी मिल गई थी, लेकिन पुलिस ने यह मामला छुपाए रखा, क्योंकि पुलिस को लगा था कि शायद इस टियागो गाड़ी को लेने के लिए कोई आएगा.

Intro:गाजियाबाद।नोएडा के चर्चित गौरव चंदेल हत्याकांड में गौरव की गाड़ी मंगलवार को गाजियाबाद के आकाश नगर से बरामद की गई थी। मामले में पता चला था कि गौरव की गाड़ी को आकाश नगर में छोड़ने के लिए बदमाशों ने टियागो गाड़ी लूटी थी। चिराग नाम के युवक से ये गाड़ी कविनगर इलाके से लूटी गई थी। अब आकाश नगर इलाके से थोड़ी ही दूरी पर लूटी गई टियागो गाड़ी भी पुलिस ने बरामद कर ली है।


Body:लावारिस अवस्था में मिली टियागो

ये गाड़ी यहां लावारिस अवस्था में खड़ी मिली । जहां टियागो गाड़ी मिली वहां से थोड़ी ही दूरी पर मंगलवार की रात को गौरव की गाड़ी बदमाशों ने छोड़ी थी। उसी रात को ही यह टियागो गाड़ी चिराग नाम के युवक से लूटी गई थी।


बदमाश दे रही पुलिस को चुनौती

मतलब साफ है कि बदमाश पुलिस को चुनौती देकर ये बता रहे हैं कि पुलिस उन तक नहीं पहुंच पा रही है। बदमाश लगातार गाजियाबाद और नोएडा के बीच ही घूम रहे हैं।


Conclusion:मंगलवार को ही खड़ी कर दी गई थी कार


सूत्रों के मुताबिक बदमाशों ने टियागो गाड़ी आकाश नगर से थोड़ी दूरी पर सुनसान इलाके में मंगलवार को ही खड़ी कर दी थी। पुलिस को भी जानकारी मिल गई थी। लेकिन पुलिस ने यह मामला छुपाए रखा। क्योंकि पुलिस को लगा था कि शायद इस टियागो गाड़ी को लेने के लिए कोई आएगा।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.