ETV Bharat / state

गाजियाबादः फैक्ट्री में गैस रिसाव होने के बाद रात भर दहशत में रहे लोग - गाजियाबाद न्यूज

गाजियाबाद के लोनी बॉर्डर के पास एक फैक्ट्री से गैस रिसाव हो गया, जिसके बाद लोग दहशत में आ गए. वहीं दमकल और पुलिस ने फैक्ट्री मालिक को टेक्निकल कमी दूर करने के निर्देश दिए.

ghaziabad
फैक्ट्री में गैस रिसाव.
author img

By

Published : Jun 15, 2020, 1:25 PM IST

गाजियाबादः जिले के लोनी बॉर्डर इलाके में फैक्ट्री से गैस रिसाव होने पर हड़कंप मच गया. आनन-फानन में लोग घरों से बाहर आ गए. पूरे इलाके में गैस की बदबू फैल गई थी. दमकल और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और फैक्ट्री में हो रहे गैस रिसाव को रोका गया. लोगों की सूझबूझ से फिलहाल बड़ा हादसा टल गया है.

फैक्ट्री में गैस लीकेज से मचा हड़कंप.

लॉकडाउन में नहीं खुली फैक्ट्री
बताया जा रहा है कि लॉकडाउन में लोनी बॉर्डर थाना क्षेत्र के लाल बाग स्थित बर्फ फैक्ट्री नहीं खुली थी. हाल के दिनों में एक या दो बार फैक्ट्री को खोला गया था. लोगों ने उस दौरान पुलिस को सूचना दी थी कि गैस का रिसाव हो रहा है. फैक्ट्री मालिक को निर्देश दिया गया है कि फैक्ट्री में जिस भी तरह का फॉल्ट है, उसे जल्द ठीक कराया जाए. बताया जा रहा है कि फैक्ट्री से अमोनिया गैस का रिसाव हुआ था. गनीमत ये है कि फैक्ट्री बंद होने की वजह से उस दौरान मौके पर कोई मौजूद नहीं था.

दहशत में गुजरी लोगों की रात
जानकारी के मुताबिक गैस की बदबू 500 मीटर तक फैल गई थी, जिसकी वजह से लोग दहशत में आ गए थे. घबराए लोग फैक्ट्री के गेट पर पहुंचे. इस बीच फैक्ट्री का गार्ड भी मौके पर नहीं मौजूद था. दूसरी बार इस तरह गैस रिसाव की खबर मिलने की वजह से लोग काफी परेशान हो गए थे.

पढ़ें: गाजियाबाद: 24 घंटे में कोरोना से 2 की मौत, 625 तक पहुंचा आंकड़ा

गाजियाबादः जिले के लोनी बॉर्डर इलाके में फैक्ट्री से गैस रिसाव होने पर हड़कंप मच गया. आनन-फानन में लोग घरों से बाहर आ गए. पूरे इलाके में गैस की बदबू फैल गई थी. दमकल और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और फैक्ट्री में हो रहे गैस रिसाव को रोका गया. लोगों की सूझबूझ से फिलहाल बड़ा हादसा टल गया है.

फैक्ट्री में गैस लीकेज से मचा हड़कंप.

लॉकडाउन में नहीं खुली फैक्ट्री
बताया जा रहा है कि लॉकडाउन में लोनी बॉर्डर थाना क्षेत्र के लाल बाग स्थित बर्फ फैक्ट्री नहीं खुली थी. हाल के दिनों में एक या दो बार फैक्ट्री को खोला गया था. लोगों ने उस दौरान पुलिस को सूचना दी थी कि गैस का रिसाव हो रहा है. फैक्ट्री मालिक को निर्देश दिया गया है कि फैक्ट्री में जिस भी तरह का फॉल्ट है, उसे जल्द ठीक कराया जाए. बताया जा रहा है कि फैक्ट्री से अमोनिया गैस का रिसाव हुआ था. गनीमत ये है कि फैक्ट्री बंद होने की वजह से उस दौरान मौके पर कोई मौजूद नहीं था.

दहशत में गुजरी लोगों की रात
जानकारी के मुताबिक गैस की बदबू 500 मीटर तक फैल गई थी, जिसकी वजह से लोग दहशत में आ गए थे. घबराए लोग फैक्ट्री के गेट पर पहुंचे. इस बीच फैक्ट्री का गार्ड भी मौके पर नहीं मौजूद था. दूसरी बार इस तरह गैस रिसाव की खबर मिलने की वजह से लोग काफी परेशान हो गए थे.

पढ़ें: गाजियाबाद: 24 घंटे में कोरोना से 2 की मौत, 625 तक पहुंचा आंकड़ा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.