गाजियाबाद: शुक्रवार की रात गाजियाबाद पुलिस को सूचना मिली थी कि लोनी इलाके में एक युवक की डेड बॉडी मिली है. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की. युवक की हत्या चाकू गोदकर की गई थी. मृतक की पहचान इलाके के रहने वाले आदिल के रूप में हुई.
पुलिस ने जांच आगे बढ़ाई तो एक युवक मोईन का नाम प्रकाश में आया. इसके बाद पुलिस ने मोईन को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो पता चला कि रुपयों के लेन-देन में शुक्रवार की रात मोईन और आदिल का झगड़ा हुआ. झगड़े के दौरान आरोपी ने आदिल को चाकू मार दिया, जिससे उसकी मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक, विवाद सिर्फ 100 रुपये को लेकर हुआ था. बहरहाल, पुलिस ने आरोपी मोईन को विधिक कार्रवाई के तहत सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है.
इसे भी पढ़ें: शादी के लिये बना फर्जी इनकम टैक्स ऑफिसर, पहुंचा सलाखों के पीछे
इसे भी पढ़ें: गाजियाबाद: पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, एक बदमाश घायल, 2 फरार