ETV Bharat / state

गाजियाबाद में शौचालय में रखे जा रहे खाने के पैकेट, वीडियो वायरल - विजयनगर में शौचालय में खाने के पैकेट रखने का वीडियो

लॉकडाउन के बीच गाजियाबाद के विजयनगर से एक वीडियो वायरल हुआ है. वीडियो में खाने को पैकेट्स को शौचालय के अंदर रखा गया है. साथ ही ये पैकेट्स और किसी को नहीं, बल्कि उन जरूरतमंदों को बांटे जा रहे हैं, जिन पर लॉकडाउन के चलते खाने का संकट पैदा हो गया हैं. मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है.

विजयनगर में शौचालय में खाने के पैकेट रखने का वीडियो वायरल.
विजयनगर में शौचालय में खाने के पैकेट रखने का वीडियो वायरल.
author img

By

Published : May 8, 2020, 5:42 PM IST

गाजियाबाद: एक तरफ लॉकडाउन के दौरान लोगों के सामने खाने का संकट मंडरा रहा है तो वहीं दूसरी तरफ गाजियाबाद के शौचालय में खाने के पैकेट रखकर अन्न का अपमान हो रहा है. बता दें कि गाजियाबाद में लॉकडाउन के दौरान राहत कार्य के लिए जो खाने के पैकेट वितरित किए जाते हैं, उन्हें शौचालय में रखा जाता है. एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें ये साफ देखा गया है. मामला गाजियाबाद के विजयनगर इलाके का है. वीडियो में साफ तौर पर दिख रहा है कि खाने के ये पैकेट शौचालय के अंदर रखे गए हैं.

शौचालय में खाने के पैकेट रखने का वीडियो वायरल.

मौके पर पहुंची पुलिस
वीडियो वायरल होने के बाद मौके पर पुलिस भी पहुंची. मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है. वहीं आनन-फानन में नगर निगम ने भी मामले की जांच के आदेश दिए हैं. ये शौचालय नगर निगम का है.

लॉकडाउन के कारण 2 नर्स को नौकरी से निकाला, सुनिए इनकी आपबीती
शौचालय के कर्मचारी का कहना है कि ये पैकेट रोजाना नगर निगम की तरफ से आते हैं और शौचालय में रख दिए जाते हैं. बाद में इन पैकेट्स को जरूरतमंदों में वितरित किया जाता है. वहीं स्थानीय महिला पार्षद के पति का कहना है कि मामले की जांच होगी.

गरीबों में बांटा जा रहा था खाना
स्थानीय लोगों ने सवाल उठाया है कि शौचालय में रखा हुआ खाना गरीबों को वितरित किया जा रहा था. एक तरफ सरकार यह कह रही है कि खाने-पीने को लेकर साफ सफाई का पूरा ख्याल रखा जाए तो दूसरी तरफ नगर निगम के कर्मचारियों की यह लापरवाही कई बड़े सवाल खड़े कर रही है. इस मामले में वाकई दोष किसका है, यह तो जांच के बाद ही साफ हो पाएगा.

गाजियाबाद: एक तरफ लॉकडाउन के दौरान लोगों के सामने खाने का संकट मंडरा रहा है तो वहीं दूसरी तरफ गाजियाबाद के शौचालय में खाने के पैकेट रखकर अन्न का अपमान हो रहा है. बता दें कि गाजियाबाद में लॉकडाउन के दौरान राहत कार्य के लिए जो खाने के पैकेट वितरित किए जाते हैं, उन्हें शौचालय में रखा जाता है. एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें ये साफ देखा गया है. मामला गाजियाबाद के विजयनगर इलाके का है. वीडियो में साफ तौर पर दिख रहा है कि खाने के ये पैकेट शौचालय के अंदर रखे गए हैं.

शौचालय में खाने के पैकेट रखने का वीडियो वायरल.

मौके पर पहुंची पुलिस
वीडियो वायरल होने के बाद मौके पर पुलिस भी पहुंची. मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है. वहीं आनन-फानन में नगर निगम ने भी मामले की जांच के आदेश दिए हैं. ये शौचालय नगर निगम का है.

लॉकडाउन के कारण 2 नर्स को नौकरी से निकाला, सुनिए इनकी आपबीती
शौचालय के कर्मचारी का कहना है कि ये पैकेट रोजाना नगर निगम की तरफ से आते हैं और शौचालय में रख दिए जाते हैं. बाद में इन पैकेट्स को जरूरतमंदों में वितरित किया जाता है. वहीं स्थानीय महिला पार्षद के पति का कहना है कि मामले की जांच होगी.

गरीबों में बांटा जा रहा था खाना
स्थानीय लोगों ने सवाल उठाया है कि शौचालय में रखा हुआ खाना गरीबों को वितरित किया जा रहा था. एक तरफ सरकार यह कह रही है कि खाने-पीने को लेकर साफ सफाई का पूरा ख्याल रखा जाए तो दूसरी तरफ नगर निगम के कर्मचारियों की यह लापरवाही कई बड़े सवाल खड़े कर रही है. इस मामले में वाकई दोष किसका है, यह तो जांच के बाद ही साफ हो पाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.