गाजियाबाद: एक तरफ लॉकडाउन के दौरान लोगों के सामने खाने का संकट मंडरा रहा है तो वहीं दूसरी तरफ गाजियाबाद के शौचालय में खाने के पैकेट रखकर अन्न का अपमान हो रहा है. बता दें कि गाजियाबाद में लॉकडाउन के दौरान राहत कार्य के लिए जो खाने के पैकेट वितरित किए जाते हैं, उन्हें शौचालय में रखा जाता है. एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें ये साफ देखा गया है. मामला गाजियाबाद के विजयनगर इलाके का है. वीडियो में साफ तौर पर दिख रहा है कि खाने के ये पैकेट शौचालय के अंदर रखे गए हैं.
मौके पर पहुंची पुलिस
वीडियो वायरल होने के बाद मौके पर पुलिस भी पहुंची. मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है. वहीं आनन-फानन में नगर निगम ने भी मामले की जांच के आदेश दिए हैं. ये शौचालय नगर निगम का है.
लॉकडाउन के कारण 2 नर्स को नौकरी से निकाला, सुनिए इनकी आपबीती
शौचालय के कर्मचारी का कहना है कि ये पैकेट रोजाना नगर निगम की तरफ से आते हैं और शौचालय में रख दिए जाते हैं. बाद में इन पैकेट्स को जरूरतमंदों में वितरित किया जाता है. वहीं स्थानीय महिला पार्षद के पति का कहना है कि मामले की जांच होगी.
गरीबों में बांटा जा रहा था खाना
स्थानीय लोगों ने सवाल उठाया है कि शौचालय में रखा हुआ खाना गरीबों को वितरित किया जा रहा था. एक तरफ सरकार यह कह रही है कि खाने-पीने को लेकर साफ सफाई का पूरा ख्याल रखा जाए तो दूसरी तरफ नगर निगम के कर्मचारियों की यह लापरवाही कई बड़े सवाल खड़े कर रही है. इस मामले में वाकई दोष किसका है, यह तो जांच के बाद ही साफ हो पाएगा.