ETV Bharat / state

20 लाख की रंगदारी नहीं दी तो होटल पर कर दी फायरिंग, देखें वीडियो - गाजियाबाद 20 लाख रुपए की रंगदारी

गाजियाबाद के दिल्ली सहारनपुर रोड पर स्थित सलाम होटल पर 20 लाख रुपये की रंगदारी ना देने पर फायरिंग कर दी गई. मामले का एक CCTV फुटेज भी सामने आया है, जिसमें दो युवक होटल के आगे ताबड़तोड़ गोली चलाते दिख रहे हैं. सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है.

20 लाख की रंगदारी नहीं दी तो होटल पर कर दी फायरिंग
20 लाख की रंगदारी नहीं दी तो होटल पर कर दी फायरिंग
author img

By

Published : Nov 1, 2021, 10:17 PM IST

गाजियाबाद: दिल्ली-सहारनपुर रोड पर लोनी थाना इलाके में सलाम होटल पर बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं. वारदात में होटल का शीशा चकनाचूर हो गया. घटना के वक्त स्टाफ सहित कुछ अन्य लोग होटल मौजूद थे, जिसके बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई. ताबड़तोड़ फायरिंग का यह पूरी वारदात पास ही में लगे CCTV में कैद हो गया.

ये भी पढ़ें: मंजीत महाल गैंग के शार्प शूटराें ने आखिर क्याें धामी पहलवान की गाड़ी पर चलायी थी गोलियां

जानकारी के अनुसार, कार और स्कूटी सवार कुछ बदमाशों ने बीते रविवार की देर रात सलाम होटल में फायरिंग की. पीड़ित होटल संचालक ने बताया कि एक कार और एक बाइक से कुछ लोग आए थे. उन्होंने इस वारदात को अंजाम दिया है.

रंगदारी नहीं दी तो होटल पर कर दी फायरिंग

होटल के संचालक अब्दुल सलाम ने यह भी बताया कि उनसे कुछ दिन पहले रंगदारी मांगी गई थी, जिसमें करीब 20 लाख रुपये उनसे मांगे गए थे. उनका कहना है कि रंगदारी नहीं देने की वजह से उन पर फायरिंग हुई है.

घटना का एक CCTV फुटेज भी सामने आया है, जिसमें दो युवक होटल की आगे ताबड़तोड़ गोलियां चलाते दिखाई दे रहे हैं. इस मामले की पूरी जानकारी पुलिस को दी गई, जिस पर संज्ञान लेते हुए पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

गाजियाबाद: दिल्ली-सहारनपुर रोड पर लोनी थाना इलाके में सलाम होटल पर बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं. वारदात में होटल का शीशा चकनाचूर हो गया. घटना के वक्त स्टाफ सहित कुछ अन्य लोग होटल मौजूद थे, जिसके बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई. ताबड़तोड़ फायरिंग का यह पूरी वारदात पास ही में लगे CCTV में कैद हो गया.

ये भी पढ़ें: मंजीत महाल गैंग के शार्प शूटराें ने आखिर क्याें धामी पहलवान की गाड़ी पर चलायी थी गोलियां

जानकारी के अनुसार, कार और स्कूटी सवार कुछ बदमाशों ने बीते रविवार की देर रात सलाम होटल में फायरिंग की. पीड़ित होटल संचालक ने बताया कि एक कार और एक बाइक से कुछ लोग आए थे. उन्होंने इस वारदात को अंजाम दिया है.

रंगदारी नहीं दी तो होटल पर कर दी फायरिंग

होटल के संचालक अब्दुल सलाम ने यह भी बताया कि उनसे कुछ दिन पहले रंगदारी मांगी गई थी, जिसमें करीब 20 लाख रुपये उनसे मांगे गए थे. उनका कहना है कि रंगदारी नहीं देने की वजह से उन पर फायरिंग हुई है.

घटना का एक CCTV फुटेज भी सामने आया है, जिसमें दो युवक होटल की आगे ताबड़तोड़ गोलियां चलाते दिखाई दे रहे हैं. इस मामले की पूरी जानकारी पुलिस को दी गई, जिस पर संज्ञान लेते हुए पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.