गाजियाबाद: विजय नगर थाना क्षेत्र के बहरामपुर में अज्ञात लोगों ने 12 वाहनों में आग लगा दी. इन वाहनों में सभी दोपहिया वाहन शामिल हैं. आनन-फानन में लोगों ने किसी तरह से आग पर काबू तो पा लिया, लेकिन तब तक आरोपी मौके से फरार हो चुके थे. मामले में शरारती तत्वों का हाथ माना जा रहा है. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच की.
लोगों में है खौफ
विजयनगर थाना क्षेत्र के बेहरामपुर इलाके में जहां यह घटना हुई, वहां के लोगों में काफी खौफ है. घरों के बाहर खड़ीं बाइक में किसने आग लगाई, यह सवाल सबके सामने है. जिस गली में आग लगाई गई, उसमें सीसीटीवी नहीं है. ऐसे में आसपास के सीसीटीवी को चेक किया जा रहा है.
शरारती तत्वों ने किया घिनौना काम
माना जा रहा है किसी शरारती तत्व ने लोगों में खौफ पैदा करने के लिए यह काम किया है. लोगों का काफी नुकसान हो गया. इससे पहले भी गाजियाबाद में घर के बाहर खड़े वाहनों में आग लगने की घटनाएं सामने आ चुकी हैं, लेकिन उन घटनाओं को काफी वक्त बीत चुका है. मगर क्या बाइक में आग लगाने वाला गैंग फिर से एनसीआर में आ चुका है? यह सवाल पुलिस के लिए बड़ी चुनौती बनेगा.
इसे भी पढ़ें:- मुख्यमंत्री गाय के पीछे भाग रहे हैं, कहां से सुधरेगी शिक्षा व्यवस्थाः अखिलेश यादव