गाजियाबाद: तुराबनगर क्षेत्र के बाजार में सुबह करीब पांच बजे एक कुर्ती की दुकान में भीषण आग लग गई, सूचना मिलते ही दमकल की चार गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पा लिया. आग में लाखों रुपए का सामान जलकर खाक हो गया है. जिस समय दुकान में आग लगी वह दुकान बंद था. इसके आसपास की दुकानें भी बंद थीं. धुआं उठते देख लोगों ने दमकल को सूचना दी, नहीं तो आसपास की दुकानों में भी आग लग सकती थी.
मामला गाजियाबाद के तुराबनगर इलाके का है, जहां एक बंद दुकान में आग लग गई. दुकान में कपड़े का मटेरियल भरा हुआ था. बताया जा रहा है कि दुकान में कुर्ती और फीमेल जीन्स बेची जाती है, जिससे संबंधित काफी सामान रखा हुआ था. आग लगने से सभी सामान जल गया. धुआं काफी ज्यादा ऊंचा उठने लगा जिसके चलते आसपास रहने वाले लोगों ने दमकल को सूचना दी.
दमकल मौके पर पहुंची और सही वक्त पर आग को फैलने से रोक दिया. क्योंकि इलाके में कई अन्य कपड़े की दुकानें भी हैं. अगर उन तक आग पहुंच जाती तो भयंकर हादसा हो सकता था. आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं है, लेकिन माना जा रहा है कि आग शार्ट सर्किट के कारण लगी होगी. राहत की बात यह है कि जब आग लगी तब उस दुकान में कोई कर्मचारी मौजूद नहीं था. इस घटना में किसी के घायल या हताहत होने की भी खबर नहीं है.
स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंच कर मामले की जांच पड़ताल कर रही है. राहत की बात थी कि आग दिन के समय नहीं लगी. क्योंकि मार्केट काफी ज्यादा भीड- भाड़ से अफरातफरी का माहौल बन सकता था.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप