गाजियाबाद : जिले के साहिबाबाद थाना क्षेत्र के मोहननगर लोनी रोड पर प्लास्टिक का पाइप बनाने वाली फैक्ट्री में भयंकर आग लग गई है. आग लगने का कारण साफ नहीं है. लेकिन आग लगने के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल है. फैक्ट्री से निकल रहा धुआं दूर से ही देखा जा सकता है.
दमकल की 10 गाड़ियां मौके पर
दमकल की 10 गाड़ियां मौके पर पहुंच कर आग बुझाने की कोशिश कर रही हैं. आग से एक तरफ जहां लाखों के नुकसान की खबर है, तो वहीं राहत इस बात की है कि घटना में किसी के घायल या हताहत होने की खबर नहीं है. बताया जा रहा है कि फैक्ट्री में सुरक्षा से जुड़े कर्मचारी थोड़ी देर पहले ही फैक्ट्री बंद करके यहां से गए थे.
आग लगने के कारणों की होगी जांच
मौके पर पहुंची दमकल की टीम का कहना है कि आग लगने के कारणों की जांच की जाएगी. फैक्ट्री में कोई मौजूद नहीं था. यह भी पता लगाया जा रहा है कि फैक्ट्री में आग बुझाने के इंतजाम पूरे थे या नहीं. फैक्ट्री के मालिक से भी जानकारी जुटाई जा रही है. नुकसान का आकलन आग को पूरी तरह से बुझाने के बाद ही हो पाएगा.