गाजियाबाद: जिले के मधुबन बापूधाम इलाके में बाइक सवार युवकों ने एक परिवार के साथ जमकर मारपीट की. इस दौरान पीड़ित परिवार के लोगों ने बाइक सवार युवकों में से एक युवक को पकड़ लिया. आरोप है कि इस दौरान युवकों ने गोलियां चलाई. गोली पास खड़ी गाड़ी के शीशे और दीवार पर लगी और गाड़ी के शीशे चकनाचूर हो गए. फिलहाल घटना में किसी के घायल होने की खबर नहीं है.
पुलिस की तैनाती
घटना के बाद इलाके में पुलिस तैनात की गई है. पुलिस का कहना है कि मामला आपसी झगड़े और मारपीट का है. इसके तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है. साथ ही परिवार के उस आरोप पर भी जांच की जा रही है, जिसमें उन्होंने कहा कि गोली चलाई गई है. वहीं परिवार का कहना है कि लोगों की मदद से ही बाइक पर आए आरोपी को पकड़ा जा सका.
ये भी पढ़ें:- गाजियाबादः कृषि बिल के समर्थन में पहुंचे हजारों किसान, रामलीला ग्राउंड में हुई रैली
बढ़ता क्राइम, डरते लोग
गाजियाबाद जिले में लगातार क्राइम बढ़ता जा रहा है. इसके अलावा मामूली बातों पर भी एक दूसरे से मारपीट करने वालों में पुलिस का बिल्कुल भी खौफ नहीं रह गया है. हाल के कुछ हफ्तों में हुई ऐसी कई वारदातें हैं, जिससे गाजियाबाद के लोगों में दहशत है.