ETV Bharat / state

गाजियाबाद: चलती बाइक में लगी आग, युवक ने कूदकर बचाई जान - bike accident in vijay nagar

गाजियाबाद शहर के विजय नगर से जोड़ने वाले गोशाला अंडरपास पर चलती बाइक में आग लग गई. आग लगने का कारण पूरी तरह से साफ नहीं हो पाया है. गनीमत रही कि बाइक सवार आग भड़कने से पहले बाइक छोड़कर खुद को सुरक्षित कर लिया.

ghaziabad fire bike update
गोशाला अंडरपास के पास बाइक में लगी आग.
author img

By

Published : Oct 25, 2020, 6:14 AM IST

गाजियाबाद: गाजियाबाद शहर को विजय नगर से जोड़ने वाले गोशाला अंडरपास पर चलती बाइक में आग लग गई. दिलीप नाम का युवक बाइक लेकर जा रहा था. आग लगते ही दिलीप अचानक बाइक से नीचे की तरफ कूदा. देखते ही देखते पूरी बाइक में आग भड़कने लगी. आग लगने का कारण पूरी तरह से साफ नहीं है. दमकल की गाड़ी ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया. इस दौरान मौके पर अफरा-तफरी मची रही.

गोशाला अंडरपास के पास बाइक में लगी आग.

शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका
बताया जा रहा है कि बाइक में आग लगने का कारण शार्ट सर्किट रहा होगा, लेकिन यह जांच का विषय है. घटना के बाद बाइक सवार काफी ज्यादा डर गया था, क्योंकि उसकी जान बाल-बाल बच गई. लोगों ने भी काफी मदद की जिसकी वजह से बड़ा हादसा होते-होते टल गया. गोशाला अंडरपास काफी व्यस्त रहता है. इस दौरान दोनों तरफ से आने वाले ट्रैफिक भी काफी देर तक रुका रहा.

ट्रैफिक पुलिस ने जाम खुलवाया
एक तरफ पोलूशन बढ़ रहा है और उसी दौरान वाहनों में आग लगने की घटनाएं बढ़ने से धुआं फैल जाता है. घटना के बाद से ट्रैफिक भी रुक गया था और जाम लग गया. ट्रैफिक पुलिस मौके पर पहुंची और जाम को खुलवाया. वाहनों में आग लगने की घटनाएं इन दिनों लगातार बढ़ती जा रही हैं. अपने वाहन की सेफ्टी को लेकर ज्यादा सचेत रहने की जरूरत है.

गाजियाबाद: गाजियाबाद शहर को विजय नगर से जोड़ने वाले गोशाला अंडरपास पर चलती बाइक में आग लग गई. दिलीप नाम का युवक बाइक लेकर जा रहा था. आग लगते ही दिलीप अचानक बाइक से नीचे की तरफ कूदा. देखते ही देखते पूरी बाइक में आग भड़कने लगी. आग लगने का कारण पूरी तरह से साफ नहीं है. दमकल की गाड़ी ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया. इस दौरान मौके पर अफरा-तफरी मची रही.

गोशाला अंडरपास के पास बाइक में लगी आग.

शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका
बताया जा रहा है कि बाइक में आग लगने का कारण शार्ट सर्किट रहा होगा, लेकिन यह जांच का विषय है. घटना के बाद बाइक सवार काफी ज्यादा डर गया था, क्योंकि उसकी जान बाल-बाल बच गई. लोगों ने भी काफी मदद की जिसकी वजह से बड़ा हादसा होते-होते टल गया. गोशाला अंडरपास काफी व्यस्त रहता है. इस दौरान दोनों तरफ से आने वाले ट्रैफिक भी काफी देर तक रुका रहा.

ट्रैफिक पुलिस ने जाम खुलवाया
एक तरफ पोलूशन बढ़ रहा है और उसी दौरान वाहनों में आग लगने की घटनाएं बढ़ने से धुआं फैल जाता है. घटना के बाद से ट्रैफिक भी रुक गया था और जाम लग गया. ट्रैफिक पुलिस मौके पर पहुंची और जाम को खुलवाया. वाहनों में आग लगने की घटनाएं इन दिनों लगातार बढ़ती जा रही हैं. अपने वाहन की सेफ्टी को लेकर ज्यादा सचेत रहने की जरूरत है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.