गाजियाबाद: करीब एक महीने से अधिक से दिल्ली गाजीपुर बॉर्डर समेत दिल्ली के अन्य सीमाओं पर किसानों का आंदोलन जारी है. किसान मांग कर रहे हैं कि केंद्र सरकार हाल ही में लाए गए कृषि कानूनों को वापस ले और एमएसपी की गारंटी को लेकर कानून बनाए. इसी को लेकर सरकार और किसानों के बीच गतिरोध बना हुआ है. जिसको लेकर कई दौर की वार्ताएं भी हुई, लेकिन किसानों की जो मुख्य मांगे हैं, उनका समाधान नहीं निकल पाया.
किसानों की ट्रैक्टर रैली में भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत मोर्चा संभालते नजर आ रहे हैं. राकेश टिकैत का कहना है आज तो केवल ट्रेलर है. असली परेड तो किसान 26 जनवरी को दिल्ली में दिखाएगा आएगा.