ETV Bharat / state

गाजीपुर बॉर्डर पर आंधी और बारिश से उखड़े किसानों के रैन बसेरे - गाजीपुर बॉर्डर रैन बसेरे

देर रात आई आंधी, बारिश और तूफान की वजह से कृषि कानूनों के खिलाफ गाजीपुर बॉर्डर पर प्रदर्शन कर रहे किसानों के रहने के लिए बनाए गए रैन बसेरे (Night shelters) हवा में उड़ गए, जिससे किसानों की परेशानी और बढ़ गई.

गाजीपुर बॉर्डर पर आंधी से उखड़े रैन बसेरे .
गाजीपुर बॉर्डर पर आंधी से उखड़े रैन बसेरे .
author img

By

Published : Jun 1, 2021, 2:32 PM IST

गाजियाबाद: गाजियाबाद में बीती रात आई आंधी और बारिश की वजह से गाजीपुर बॉर्डर (ghazipur border) पर धरना दे रहे किसानों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा है. किसानों द्वारा टेंट और तिरपाल लगाकर बनाए गए रैन बसेरे (Night shelters) हवा में उड़ गए. किसानों का कहना है कि बीती रात मानो आसमान से आफत की आंधी आई हो.

गाजीपुर बॉर्डर पर आंधी से उखड़े रैन बसेरे .

हालांकि, किसानों का ये भी कहना है कि चाहे कितनी भी मुश्किलें आएं, लेकिन वे आंदोलन पर डटे रहेंगे. किसानों ने बताया कि रात को जब तेज बारिश और आंधी आई, तो कई किसानों ने इधर-उधर भाग कर किसी तरह से खुद को बचाया. बारिश और आंधी से किसानों का काफी नुकसान हुआ है और काफी सामान भी खराब हो गया है.

ये भी पढ़ें:-आंदोलनरत किसानों को वैक्सीन लगवाने की मांग, जानिए क्या बोले राकेश टिकैत


रसोई में भर गया पानी

किसानों ने बताया कि रात के समय रसोई में जो खाने-पीने का सामान रखा हुआ है, वहां तक जलभराव (waterlogging) होने से खाने पीने की सामग्री का काफी नुकसान हुआ है. हालांकि किसानों ने काफी मशक्कत के बाद रसोई में से पानी बाहर निकाला. इसके अलावा शौचालय के बाहर भी पानी भर जाने से सुबह के समय किसानों को काफी परेशानी हुई. जो किसान नेशनल हाईवे-9 पर धरना दे रहे हैं, उन्हें हाईवे ब्रिज के नीचे आना पड़ा, लेकिन पानी टपकने से हाईवे ब्रिज के नीचे भी हालात ज्यादा नहीं सुधरे.

ये भी पढ़ें:-काला दिवस की तैयारियों में जुटे किसान, देखें सिंघु और टिकरी बॉर्डर की तस्वीरें


आसपास के इलाकों में गिरे पेड़

इसके अलावा गाजियाबाद के वसुंधरा और आसपास के इलाकों में भी आंधी और बारिश की वजह से नुकसान की खबरें आई हैं, जिसमें वसुंधरा के अपार्टमेंट के सामने पेड़ गिर गया, जिसकी वजह से सुबह रोड पर आवाजाही बाधित हो गई. नगर निगम की टीम ने सुबह पेड़ को रोड से हटाया, जिसके बाद आवाजाही सुचारू हो पाई.

गाजियाबाद: गाजियाबाद में बीती रात आई आंधी और बारिश की वजह से गाजीपुर बॉर्डर (ghazipur border) पर धरना दे रहे किसानों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा है. किसानों द्वारा टेंट और तिरपाल लगाकर बनाए गए रैन बसेरे (Night shelters) हवा में उड़ गए. किसानों का कहना है कि बीती रात मानो आसमान से आफत की आंधी आई हो.

गाजीपुर बॉर्डर पर आंधी से उखड़े रैन बसेरे .

हालांकि, किसानों का ये भी कहना है कि चाहे कितनी भी मुश्किलें आएं, लेकिन वे आंदोलन पर डटे रहेंगे. किसानों ने बताया कि रात को जब तेज बारिश और आंधी आई, तो कई किसानों ने इधर-उधर भाग कर किसी तरह से खुद को बचाया. बारिश और आंधी से किसानों का काफी नुकसान हुआ है और काफी सामान भी खराब हो गया है.

ये भी पढ़ें:-आंदोलनरत किसानों को वैक्सीन लगवाने की मांग, जानिए क्या बोले राकेश टिकैत


रसोई में भर गया पानी

किसानों ने बताया कि रात के समय रसोई में जो खाने-पीने का सामान रखा हुआ है, वहां तक जलभराव (waterlogging) होने से खाने पीने की सामग्री का काफी नुकसान हुआ है. हालांकि किसानों ने काफी मशक्कत के बाद रसोई में से पानी बाहर निकाला. इसके अलावा शौचालय के बाहर भी पानी भर जाने से सुबह के समय किसानों को काफी परेशानी हुई. जो किसान नेशनल हाईवे-9 पर धरना दे रहे हैं, उन्हें हाईवे ब्रिज के नीचे आना पड़ा, लेकिन पानी टपकने से हाईवे ब्रिज के नीचे भी हालात ज्यादा नहीं सुधरे.

ये भी पढ़ें:-काला दिवस की तैयारियों में जुटे किसान, देखें सिंघु और टिकरी बॉर्डर की तस्वीरें


आसपास के इलाकों में गिरे पेड़

इसके अलावा गाजियाबाद के वसुंधरा और आसपास के इलाकों में भी आंधी और बारिश की वजह से नुकसान की खबरें आई हैं, जिसमें वसुंधरा के अपार्टमेंट के सामने पेड़ गिर गया, जिसकी वजह से सुबह रोड पर आवाजाही बाधित हो गई. नगर निगम की टीम ने सुबह पेड़ को रोड से हटाया, जिसके बाद आवाजाही सुचारू हो पाई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.