गाजियाबाद: कृषि कानूनों की वापसी और न्यूनतम समर्थन मूल्य पर कानून की गारंटी की मांग को लेकर गाजीपुर बॉर्डर समेत दिल्ली की विभिन्न सीमाओं पर किसानों का आंदोलन जारी है. दिल्ली की सीमा पर चल रहे किसानों के आंदोलन को 11 महीने पूरे होने जा रहे हैं. किसान साफ कर चुके हैं कि जब तक तीनों कृषि कानूनों की वापसी नहीं होती है, तब तक दिल्ली की सीमाओं से गांवों को घर वापसी हुई नहीं होगी. इसी कड़ी में किसानों ने गाजीपुर बॉर्डर पर केंद्र सरकार का पुतला फूंका.
भारतीय किसान यूनियन के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष राजवीर सिंह जादौन ने बताया संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर ग़ाज़ीपुर बॉर्डर पर केंद्र सरकार, कृषि कानून और गृह राज्यमंत्री का पुतला फूंका गया है. हम सरकार से मांग कर रहे हैं कि जल्द वार्ताओं का दौर शुरू किया जाए, जिससे किसानों की मांगों का समाधान किया जा सके. किसानों की मांग है कि केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी को बर्खास्त किया जाए.
इस दौरान भारतीय किसान यूनियन के गाजियाबाद जिलाध्यक्ष चौधरी विजेंद्र सिंह, शामली जिलाध्यक्ष कपिल खाटियान, रमेश मलिक, दिनेश पंडित, पवन खटाना, सुभाष चौधरी, अरविंद चौहान, राहुल यादव, सलीम खान, प्रवीण मलिक आदि मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें-लखीमपुर में मरने वाले किसानों की अंतिम अरदास पर गाजीपुर बॉर्डर पर हुआ हवन