गाजियाबाद: कृषि कानूनों के विरोध में दिल्ली गाजीपुर समेत राजधानी दिल्ली की अन्य सीमाओं पर चल रहे किसानों के आंदोलन का आज 58वां दिन है. किसानों और सरकार के बीच कई दौर की वार्ता भी हुई, लेकिन सरकार और किसानों में गतिरोध अभी भी बरकरार है आज सरकार और किसानों के बीच 11वें दौर की वार्ता होनी है.
काफी जोश में नजर आए राकेश टिकैत
केंद्र सरकार द्वारा बुलाई गई 11 दौर की बैठक में रवाना होते वक्त राकेश टिकैत काफी जोश में नजर आए. ट्रैक्टर मार्च को लेकर राकेश टिकैत ने कहा देखेंगे कौन किसानों की ट्रैक्टर मार्च को दिल्ली में प्रवेश करने से रोकेगा. राकेश टिकैत ने कहा गांवों से किसान राशन आदि लेकर दिल्ली आए.
ये भी पढ़ें:-किसानों ने ठुकराया केंद्र का प्रस्ताव, टिकैत ने कहा गांव से राशन साथ लेकर आए किसान
किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि सरकार के समक्ष साफ किया जा चुका है कि जब तक तीनों कृषि कानूनों की वापसी नहीं होती है और एमएसपी की गारंटी को कानून नहीं बनता है तब तक दिल्ली से गांवों को किसान वापस नहीं लौटेगा.