ETV Bharat / state

गाजियाबाद: उखलारसी गांव में बेहोश मिला पूरा परिवार, बच्चे की मौत - बेहोश परिवार मिला गाजियाबाद मुरादनगर

गाजियाबाद के उखलारसी गांव निवासी रामपाल अपने परिवार के साथ यहां रहता था. आज सुबह अचानक रामपाल व अन्य परिवार संदिग्ध हालत में बेहोश पाए गए, जिनमें एक 15 साल के बच्चे की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई.

उखलारसी गांव में बेहोश मिला पूरा परिवार
उखलारसी गांव में बेहोश मिला पूरा परिवार
author img

By

Published : Jan 15, 2021, 4:21 AM IST

गाजियाबाद: गाजियाबाद के मुरादनगर इलाके में पति-पत्नी सहित दो बच्चे पुलिस को संदिग्ध हालत में बेहोश मिले, जिनमें से एक 15 साल के बच्चे की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई. मामले की जांच कर रही पुलिस के अनुसार यह घटना उखलारसी गांव की है.

जानकारी देते एसपी देहात.

एक की मौत
उखलारसी गांव निवासी रामपाल अपने परिवार के साथ यहां रहता था. आज सुबह अचानक रामपाल सहित पूरा परिवार संदिग्ध हालत में बेहोश पाया गया, जिनमें एक 15 साल के बच्चे की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई. मौके पर पहुंचे एसपी देहात का कहना है कि जांच के लिए फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया, जिसके अनुसार शुरुआती दौर में फूड प्वाइजनिंग का मामला बताया जा रहा था, लेकिन बाद में जानकारी मिली कि शायद ठंड से बचने के लिए घर में अंगीठी जलाई गई थी, जिससे परिवार का दम घुट गया. फिलहाल परिवार के बाकी सदस्यों का अस्पताल में इलाज चल रहा है, जिनके होश में आने के बाद ही सही कारण साफ हो पाएगा.

पढ़ें: हादसे के बाद श्मशान घाट की बिल्डिंग सील, दाह संस्कार के लिए किए गए अस्थाई इंतजाम

पुलिस कर रही सभी पहलुओं पर जांच
हालांकि हादसे के अलावा इस मामले में पुलिस अन्य पहलुओं पर भी जांच कर रही है. सुसाइड और साजिश के एंगल पर भी जांच को आगे बढ़ाया जा रहा है, लेकिन शुरुआती दौर में पुलिस इसे हादसा ही मान कर चल रही है. बच्चे की पोस्टमार्टम रिपोर्ट और फॉरेंसिक रिपोर्ट के आधार पर आगे की जांच की दिशा और दशा तय की जाएगी.

गाजियाबाद: गाजियाबाद के मुरादनगर इलाके में पति-पत्नी सहित दो बच्चे पुलिस को संदिग्ध हालत में बेहोश मिले, जिनमें से एक 15 साल के बच्चे की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई. मामले की जांच कर रही पुलिस के अनुसार यह घटना उखलारसी गांव की है.

जानकारी देते एसपी देहात.

एक की मौत
उखलारसी गांव निवासी रामपाल अपने परिवार के साथ यहां रहता था. आज सुबह अचानक रामपाल सहित पूरा परिवार संदिग्ध हालत में बेहोश पाया गया, जिनमें एक 15 साल के बच्चे की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई. मौके पर पहुंचे एसपी देहात का कहना है कि जांच के लिए फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया, जिसके अनुसार शुरुआती दौर में फूड प्वाइजनिंग का मामला बताया जा रहा था, लेकिन बाद में जानकारी मिली कि शायद ठंड से बचने के लिए घर में अंगीठी जलाई गई थी, जिससे परिवार का दम घुट गया. फिलहाल परिवार के बाकी सदस्यों का अस्पताल में इलाज चल रहा है, जिनके होश में आने के बाद ही सही कारण साफ हो पाएगा.

पढ़ें: हादसे के बाद श्मशान घाट की बिल्डिंग सील, दाह संस्कार के लिए किए गए अस्थाई इंतजाम

पुलिस कर रही सभी पहलुओं पर जांच
हालांकि हादसे के अलावा इस मामले में पुलिस अन्य पहलुओं पर भी जांच कर रही है. सुसाइड और साजिश के एंगल पर भी जांच को आगे बढ़ाया जा रहा है, लेकिन शुरुआती दौर में पुलिस इसे हादसा ही मान कर चल रही है. बच्चे की पोस्टमार्टम रिपोर्ट और फॉरेंसिक रिपोर्ट के आधार पर आगे की जांच की दिशा और दशा तय की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.